समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़-एंडेवर अकादमी में नामांकन को लेकर ली गई परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। नियमानुसार 200 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों का नामांकन 30 अगस्त से 1 सितम्बर तक चलेगा। अभ्यर्थियों के चयन को लेकर 11 अगस्त 2024 को परीक्षा आयोजित की गई थी।उपायुक्त के पहल पर जिले के प्रतिभावान छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को लेकर सीएसआर के तहत बीजीआर माइंस के माध्यम से एंडेवर अकादमी द्वारा निःशुल्क शिक्षा देने का प्रयास है। एकेडमी द्वारा नामांकित छात्रों को निशुल्क शिक्षा देने के साथ-साथ निःशुल्क पठन सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं छात्रों का नियमित मूल्यांकन के साथ साथ ग्रुप डिस्कशन जैसी संपूर्ण गतिविधियों की तैयारी कराई जाएगी।उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने कहा कि जिला प्रशासन स्थानीय युवाओं के समग्र विकास और उनके कैरियर को पंख देने के लिए कृत संकल्पित है। कहा कि प्रतिभावान छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को लेकर सुविधा प्रदान किया जा रहा है। अब कोई छात्र अपनी आर्थिक समस्याओं की वजह से शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे। इसके माध्यम से छात्रों के सपनों को पंख देने का प्रयास है.