Homeपाकुड़वर्दी के दीवानों से बच नहीं पाए अपराधी, कई बड़े मामलों का...
Maqsood Alam
(News Head)

वर्दी के दीवानों से बच नहीं पाए अपराधी, कई बड़े मामलों का हुआ खुलासा

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। लोगों को होगी तलब मुहब्बत की, हम तो वर्दी के बाद चाय के दीवाने हैं। यह पंक्तियां पाकुड़ पुलिस के लिए है। शहर में चोरी की घटनाओं ने पुलिस के सामने चुनौतियां खड़ी कर दी थी। अज्ञात अपराधी कभी बंद घरों को निशाना बनाता, तो कभी बाईकों को गायब कर देता। यहां तक कि महिलाओं के गले से चेन उड़ा ले जाते। पुलिस चोरी की घटनाओं से जहां परेशान थी, वहीं लोगों में दहशत का माहौल भी था। लोग पुलिस के कार्यशैली पर सवाल भी खड़े करने लगे थे। लेकिन वर्दी के दीवाने हर चुनौतियों से निपटने को तैयार थे।पुलिस अधीक्षक हृदिप पी जनार्दन के चक्रव्यूह में अपराधी फंसते चले गए। पुलिस अधीक्षक के कदमताल पर अधीनस्थ अधिकारियों ने एक के बाद एक कई मामलों का खुलासा किया। अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश और बंद घरों से चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में सफलता हासिल की। अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के दो बड़े खुलासे हुए। नौ अपराधियों को जेल भेजा गया। शहरी क्षेत्र में ही बंद घरों से चोरी की घटना का खुलासा करते हुए कई अपराधी को भी सलाखों के पीछे भेजा गया। जिससे शहरवासियों के मन में पुलिस के प्रति कुछ देर के लिए बनी भ्रांतियां दूर हुई। हालांकि कुछ और मामलों में पुलिस अपराधियों तक पहुंच नहीं पाई है। पुलिस अपराधियों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है। इन सफलताओं से वर्दी के दीवानों ने साबित कर दिया है कि पुलिस वालों पर जिम्मेदारी का सवाल होता है, इन्हें खुद से ज्यादा दूसरों का ख्याल होता है।

केस स्टडी- वन

नगर थाना में भादवि की धारा 413, 414, 34 के तहत दर्ज कांड संख्या 155/23 का 8 जुलाई को खुलासा हुआ। अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह से जुड़े इस कांड का बड़ा खुलासा करते हुए 5 बाइक बरामद किया गया और 6 अपराधियों को जेल भेजा गया।

केस स्टडी- टू

अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पहला बड़ा खुलासा होने के ठीक 3 दिन बाद एक और बड़ा खुलासा हुआ। जिसमें अंतराज्यीय बाइक चोर गिरोह के चार और शातिर अपराधी पकड़े गए। अपराधियों के पास से दो बाइक भी जप्त हुए। यह मामला नगर थाना में ही दर्ज कांड संख्या 156/23 से जुड़ा था।

केस स्टडी- थ्री

नगर थाना कांड संख्या 116/23 एवं 125/23 का खुलासा करते हुए 1 जून को अपराध कर्मियों को धर दबोचा। अपराधियों के निशानदेही पर जेवरात व एलईडी टीवी सहित हजारों के सामान बरामद किए गए। इस मामले में पाकुड़ और साहिबगंज जिले से गिरफ्तार तीन अपराधियों को जेल भेजा गया।

इन पुलिस पदाधिकारियों का रहा अहम योगदान

एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, नगर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक जफर आलम, पुलिस अवर निरीक्षक शुभम कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक शुभम कुमार, सहायक अवर निरीक्षक योगेश प्रसाद यादव, सहायक अवर निरीक्षक अवधेश कुमार यादव, सहायक अवर निरीक्षक भीम कुमार रजक, हिरणपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि, हिरणपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक आनंद पंडित का प्रशंसनीय योगदान रहा।

फ़ायल फ़ोटो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments