समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। सदर अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला की इलाज के लिए ब्लड मुहैया कराने में राहत फाउंडेशन की भूमिका को हमेशा याद रखा जाएगा।
फाउंडेशन के अध्यक्ष मो. मुखलेसुर रहमान एवं सचिव नाजमी आलम के प्रयास से ही सदर प्रखंड के इलामी गांव की गर्भवती मुसबेरा खातून का इलाज समय पर शुरू हो सका। अन्यथा मरीज की परेशानियां बढ़ सकती थी।
मुसबेरा खातून के परिजनों ने अध्यक्ष मो. मुखलेसुर रहमान एवं सचिव नाजमी आलम के साथ ही विशेष रूप से रक्तदाता हुमायूं शेख उर्फ सुरज का आभार जताया है।
बता दें कि हुमायूं शेख उर्फ सुरज राहत फाउंडेशन के युवा सदस्य हैं। जिन्होंने रविवार को गर्भवती के लिए रक्तदान किया। यहां बताना जरूरी होगा कि राहत फाउंडेशन को ब्ल्ड डोनेशन एवं समाज में जरुरतमंदों की मदद के लिए जाना जाता है। यह वो फाउंडेशन है, जिनके सभी पदाधिकारी और सदस्य दूसरों की मदद के लिए चौबीसों घंटे तैयार रहते है।