Homeअमड़ापाड़ायूजीसी नेट परीक्षा पास करने वाली अमड़ापाड़ा की पहली बहू बनीं तृप्ति
Maqsood Alam
(News Head)

यूजीसी नेट परीक्षा पास करने वाली अमड़ापाड़ा की पहली बहू बनीं तृप्ति

विवाह के 14 वर्षों बाद भी लक्ष्य के प्रति रहीं संघर्षरत

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

ललन झा @समाचार चक्र

अमड़ापाड़ा – लक्ष्य के प्रति समर्पण और ईमानदारी इंसान को सफलता तक ले ही जाता है। महिलाएं पुरुष से कहीं कम नहीं।
इसी को चरितार्थ कर दिखाया है अमड़ापाड़ा की बहू तृप्ति कुमारी ने। मंगलवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अर्थात यूजीसी द्वारा प्रकाशित नेट के परीक्षा परिणाम में तृप्ति ने लाइब्रेरी साइंस विषय से सफलता हासिल कर अपने परिवार और समाज नाम रौशन किया है। तृप्ति यूजीसी नेट परीक्षा पास करने वाली अमड़ापाड़ा की पहली बहू बन गई हैं। उनके नेट क्वालीफाई करने से परिवार में हर्ष का माहौल है।

विवाहोपरांत जिम्मेवारियों को निभाते हुए संघर्षों से विमुख नहीं हुई तृप्ति

नेट परीक्षा पास करने के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आहर्ता को पूर्ण करने वाली तृप्ति का संघर्ष युवा छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणास्पद है। उनकी लगन और लगातार मेहनत का ही परिणाम है कि विवाहोपरांत परिवार की तमाम जिम्मेवारियों को संभालते हुए उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। तृप्ति बताती हैं कि वर्ष 2009 में इंटरमीडिएट पास करने के कुछ दिनों बाद उनका विवाह हो गया। परंतु, उनके आगे पढ़ने की इच्छा को ससुराल से सम्मान मिला। उन्होंने सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय से बीसीए (बैचलर इन कम्प्यूटर एप्लिकेशन) किया। फिर, पति की प्रेरणा से नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी से बिलिब (बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस) एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय से एमलिब (मास्टर इन लाइब्रेरी साइंस) किया। उन्होंने बताया कि एमलिब करने के बाद नेट क्वालीफाई करना उनका सपना था और इसके लिए परिवार का सहयोग सबसे आवश्यक था । तृप्ति ने कठिन मेहनत कर इस मुकाम को हासिल किया है। वो कहती हैं : यदि मन में किसी चीज को पाने की इच्छाशक्ति हो और लगन से इसके लिए प्रयास किया जाए तो सफलता एक दिन जरूर मिलती है। वे अपनी सफलता का श्रेय अपने परिश्रम के अलावे अपने पूरे परिवार, पति संतोष गुप्ता और देवघर से ऑनलाइन कोचिंग क्लास चलाने वाले राहुल मिश्रा व शिक्षक नरेश दे को देतीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments