फ़ोटो-इलाजरत घायल, सोर्स-समाचार चक्र
लिट्टीपाड़ा-थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव के समीप मंगलवार देर शाम मोटरसाइकिल ने साइकिल सवार को धक्का मार दिया।साईकिल सवार सहित तीन लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार रांगा गाँव में आयोजित भैंसा लड़ाई देखकर लौट रहे बाॅसजोड़ी निवासी मोहीलाल हांसदा 45 वर्ष को पिछे से मोटरसाइकिल चालक गांदे पहाड़ीया 50 वर्ष ने साईकिल सवार व्यक्ति को धक्का मार दिया। जिससे साईकिल सवार व्यक्ति घायल होकर जमीन पर गिर गया। मोटरसाइकिल चालक मामा और भागना दोनों घायल हो गया।ग्रामीणों की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को उठा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया। जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मुकेश बेसरा ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल मोहीलाल हांसदा को पाकुड़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया कि मोतीलाल हांसदा को सिर में गंभीर चोटें आई है। जिस कारण उन्हें रेफर कर दिया गया।साथ ही मामा भागना दोनों को प्रथमीक उपचार कर घर भेज दिया है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई।