समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। शहर के तांतीपाड़ा दुर्गा पूजा सेवा समिति की ओर से रविवार को मंदिर परिसर में अभिषेक कुमार उर्फ बिक्की की अध्यक्षता में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया गया। पूरे मंदिर परिसर में साफ-सफाई किया गया। यह जानकारी शिक्षक विजय कुमार भंडारी ने दी। उन्होंने कहा कि देशभर में आज स्वच्छता ही सेवा के तहत साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के जरिए स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी के तहत मंदिर परिसर में साफ-सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के जरिए स्वच्छता का संदेश दिया। जिसमें समिति की ओर से शिक्षक विजय कुमार भंडारी के अलावा ओजू मंडल, मिथिलेश घोष, नारायण कर्मकार, प्रणय भगत, जयदेव चौधरी, प्रशांत सरकार सहित समिति के सभी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।