Homeपाकुड़रेल अधिकारी और कर्मियों ने श्रमदान कर की साफ-सफाई
Maqsood Alam
(News Head)

रेल अधिकारी और कर्मियों ने श्रमदान कर की साफ-सफाई

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। स्वच्छ भारत मिशन के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में स्वच्छता पखवाड़ा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत श्रमदान का आयोजन रेलवे स्टेशन परिसर पाकुड़ में सहायक अभियंता (बी) पीके पाठक के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से यातायात निरीक्षक ज्योतिर्मयी साहा, स्टेशन प्रबंधक लखीराम हेंब्रम, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू, निरिक्षक प्रभारी कुलदीप, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (पथ) आनंद मोहन, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (सवारी एवं माल डिब्बा) सुमन कुमार, चीफ लोको इंजीनियर एससी साहा, ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाबी राय, सचिव राणा शुक्ला, अनिकेत गोस्वामी, ईआरएमयू के अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे, ईआरएमसी संतोष कुमार ठाकुर सहित दर्जनों रेलकर्मी एवं ईजरप्पा के कार्यकर्तागण मौजूद थे। इस अवसर पर रेलवे कॉलोनी, भुमिगत पथ, रेलवे ट्रेक, स्टेशन परिसर में कचरा प्रबंधन, मोहल्ले, रेलवे मैदान, रोड आदि जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई कर श्रमदान किया गया। मौके पर कार्यक्रम प्रभारी पीके पाठक ने आवागमन कर रहे रेल यात्रियों व रेल कर्मियों से गंदगी नहीं फैलाने, स्टेशन परिसर, रेलवे कॉलोनी और साफ रखने का आग्रह किया। वहीं यातायात निरीक्षक ज्योतिर्मयी साहा ने लोगों से अपने घरों के आसपास साफ-सफाई रखने, शौचालय का उपयोग करने, सिंगल युज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, जल जमीन को प्लास्टिक कचरा मुक्त करने का आह्वान किया।कार्यक्रम में मुन्ना रविदास, लालटू भौमिक, मोनी कुमार सिंह, चंदन प्रसाद, शब्बीर हुसैन, सुशील साह, उजय राय, अंकित मंडल, निर्भय सिंह, तनयम पोद्दार, अमन भगत, रतुल दे, ओम प्रकाश नाथ, अंकित मंडल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments