समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। पांच सूत्री मांगों को लेकर जल सहियाओं ने शनिवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। जिला जलसहिया कर्मचारी संघ के बैनर तले आयोजित धरना का नेतृत्व जिला मंत्री सेलियारा खातून ने की। प्रदेश अध्यक्ष एतवारी महतो एवं प्रदेश मंत्री गायत्री देवी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। प्रदेश अध्यक्ष एतवारी महतो ने जल सहियाओं की मांगों एवं समस्याओं को जोरदार तरीके से रखा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार की जल एवं स्वच्छता से संबंधित तमाम योजना और कार्यक्रम को सफल बनाने में जल सहियाओं की अहम भूमिका रही है। लेकिन जल सहियाओं की समस्याओं और उनकी मांगों को दरकिनार किया जा रहा है। उन्हें सुना तक नहीं जा रहा है। अगर सरकार जल सहियाओं की मांगों पर त्वरित विचार नहीं करती है और उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो आंदोलन की धार तेज होगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमें कमजोर ना समझे। अगर सरकार की योजनाओं को सफल बनाने में पसीना बहा सकती हैं, तो अपनी जायज मांगों को पूरा करने के लिए आंधी तूफान में भी सड़क पर उतर सकते हैं। उन्होंने सरकार से अपील किया कि जल सहियाओं की मांगों पर जल्द विचार करें। अन्यथा सड़क पर उतरने के लिए बाद होंगे और इसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी। प्रदेश मंत्री गायत्री देवी ने कहा कि जल सहियाओं की मांगों को पूरा करना ही होगा। पेयजल एवं स्वच्छता से संबंधित तमाम योजनाओं में जल सहियाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें। इसमें बिचौलिया और ठेकेदारों को ना लाया जाए। जिला मंत्री सेलियारा खातून ने कहा कि हम अपना हक लेकर रहेंगे। जिला में कार्यरत तमाम जल सहियाओं को अधिकार दिलाने के लिए हम सभी एकजुट और संकल्पित हैं। धरना प्रदर्शन के पश्चात जल सहियाओं का एक शिष्टमंडल ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को मांगों का ज्ञापन भी सौंपा। मांगों में निर्मित शौचालय का बकाया प्रोत्साहन राशि का जल्द भुगतान, शौचालय के जिओ टैगिंग का बकाया राशि का भुगतान, एसबीएम (जी) फेज टू एवं जेजेएम के तहत कार्यों में आय व्यय के लिए यूजर आईडी उपलब्ध कराने, जल एवं स्वच्छता से संबंधित योजनाओं में ठेकेदारों के बदले जल सहियाओं को लाने, प्रखंड या जिला स्तरीय बैठक या कार्यशाला में शामिल होने के लिए यात्रा भत्ता एवं नाश्ता की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांगे शामिल हैं। मौके पर जलसहिया साजिनूर बीवी, शरीफा खातून, तृप्ति घोष, सुनीता देवी, नूपुर दास, मरंगमय हांसदा, प्रमिला सोरेन, रोजिना खातून आदि मौजूद थी।