ललन झा@समाचार चक्र
अमड़ापाड़ा। दीपक रजक मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन मंगलवार को तीसरा मैच स्थानीय प्लस टू ग्राउंड पर दुर्गापुर बनाम मालदा के बीच हुआ। दुर्गापुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। रॉकी निशानदार ने 89 रन बनाए तथा मन ने 40 रन बनाया। इसके जवाब में मालदा की टीम 187 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तीसरे लीग मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए रॉकी को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। वहीं इस क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच गिरिडीह बनाम दुर्गापुर के बीच खेला गया। इस सेमीफाइनल मैच में दुर्गापुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया। यह टीम मात्र 60 रन पर ऑल आउट हो गई। वहीं जवाबी पारी में गिरिडीह की टीम ने 7 ओवर में ही दो विकेट खोकर मैच को अपने हाथ कर लिया। पहले सेमीफाइनल में शानदार गेंदबाजी करने के लिए स्वतंत्र प्रजापति को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस टूर्नामेंट में एक हाथ से कैच लेने वाले दर्शक नईमुद्दीन अंसारी को कमेटी के द्वारा 500 रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। इस दौरान अमड़ापाड़ा क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष संजय रजक सहितब संतोष रजक , समीर कुमार, मो राजा, मो जावेद, दीपंकर भगत, निखिल कुमार भगत, शिवजनम भगत, अमित कुमार, सुमन कुमार, चन्द्रमा रजक,उत्तम भगत, सहित कमेटी के दर्जनों सदस्य एवं ग्रामीणों मौजूद थे ।