समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़-जिले के लिट्टीपाड़ा डब्ल्यूबीपीडीसीएल के सीएसआर फंड से निर्मित लिट्टीपाड़ा के तिलकामांझी चौक का सौंदर्यकरण कार्य का उद्घाटन गुरुवार को सिद्धो-कान्हू व तिलका मांझी के प्रतिमा का अनावरण सांसद विजय कुमार हांसदा, विधायक दिनेश मरांडी व उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने फीता काटकर किया। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों व पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में आदिवासी समाज और वीर सपूतों को सम्मान मिल रहा है। आज हम सबके लिए गौरव का दिन है। उन्होंने कहा कि झारखंड अलग होने के बाद भी संथाल परगना प्रगति से दूर रहा। पर आज हम कह सकते है कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी गठबंधन की सरकार में विकास तेजी से हो रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार में राज्य के गरीब लोगों के लिए लगातार कार्य हो रहे हैं। गरीबों के लिए पेंशन, आवास, ग्रीन राशन कार्ड तुरत दें रही है। वहीं रोजगार देने के साथ बच्चियों के पढ़ने लिए साबित्री बाई फुले योजना, खेल क्षेत्र के विकास के लिए खिलाड़ियों को ग्राउंट सहित अन्य सभी सुविधाएं दी जा रही है। मुख्यमंत्री का मुख्य उद्देश्य राज्य के प्रत्येक गरीब परिवार में खुशहाली लाना है। इसलिए हमारी सरकार ने आगामी 24 नवंबर से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम प्रत्येक पंचायत में आयोजित करेगी। जहां लोगो की हर समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लिट्टीपाड़ा व अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र का अन्य प्रखंडों की भांति विकास कार्यों में तेजी लाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार सुदूरवर्ती गांवों में पानी, बिजली व सड़क निर्माण कार्य पर विशेष ध्यान दे रही है। वहीं विधायक दिनेश मरांडी ने कहा कि हमारी गठबंधन की सरकार में जनता मालिक है। जबकि भाजपा सरकार में सरकार मालिक होती थी और जनता को नौकर समझा जाता था। उन्होंने कहा कि 1970 के दशक तक देश व राज्य के किसी भी कोने में वीर शहीद सिद्धो-कान्हू व तिलका मांझी की प्रतिमा स्थापित नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि सबसे पहले 1975 में स्वर्गीय विधायक साइमन मरांडी ने भोगनाडीह में प्रतिमा स्थापित किया था। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि की मांग हमारी सरकार ने की थी। ताकि हर गरीब परिवार को एक अच्छा पक्का मकान मिल सके। लेकिन केंद्र ने नहीं दिया। इसलिए हमारी गठबंधन की सरकार अब 24 नवंबर से अबुआ आवास योजना की शुरुआत करने जा रही है।उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बर्णवाल ने कहा कि शहर व नगर का विकास तो होता रहेगा। जिन खनिज क्षेत्र से राजस्व प्राप्त होता है, वहां प्राथमिकता के साथ विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लिट्टीपाड़ा व अमड़ापाड़ा के सुदूरवर्ती ग्रामीण पहाड़ी भाग में पेयजल व सड़क कनेक्शन का अभाव है। इसलिए प्राथमिकता के साथ इस क्षेत्र में डीएमएफटी फंड से कार्य करवाया जाएगा। मौके पर बीडीओ श्रीमान मरांडी, झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव सहित पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।