मक़सूद आलम/अबुल काशिम की रिपोर्ट
पाकुड़। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को कहा कि हमारी सरकार में सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। ये सरकार की प्राथमिकता और कोशिश भी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और परिसंपत्तियों का वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कभी किसी ने सोचा भी नहीं था कि अधिकारी गांव तक जाएंगे। आम जनता के बीच जाकर जरुरतमंदों को सुनेंगे। पिछले सरकारों में यही होता रहा है। लेकिन हमारी सरकार में अधिकारी जनता के बीच जाकर जरुरतमंदों की समस्याओं और जरुरतों को सुन रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारी और कर्मियों का राज्य की जनता का सेवा करना काम है। पहला और दूसरा चरण में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की सफलता के बाद तीसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की सोच है कि अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक योजना पहुंचे। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सरकार की कोशिश सफल भी हो रही है। मुख्यमंत्री ने आम लोगों से अपील किया कि आप शिविर में आए और सरकारी योजना का लाभ उठाएं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि शिविरों में आवास के लिए अधिक आवेदन आ रहे हैं। इसलिए आवास के लिए दो-दो स्टॉल लगाए। ताकि लोगों को किसी तरह की दिक्कतें नहीं हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सरकार आदिवासी और मूलवासी की सरकार है। यह आदिवासी, गरीब दलित और पिछड़ों की सरकार है। आपकी तकलीफों को हम अच्छी तरह समझ सकते है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार हर तरह के लोगों के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार छात्रों के लिए गुरुजी स्टूडेंट कार्ड योजना ला रही है। दसवीं पास छात्र जो आगे शिक्षा हासिल कर डॉक्टर, इंजीनियर, वकील या कोई भी डिग्री हासिल करना चाहती है। लेकिन गरीबी के कारण पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। वैसे छात्रों के आगे की पढ़ाई के लिए गुरुजी स्टूडेंट कार्ड के तहत खर्च वहन करेगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संबोधन के दौरान सरकार के द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं की जानकारी दी। जिसके तहत लाखों जरूरतमंद बुजुर्ग, युवा, गरीब किसान और छात्रों को लाभ मिला है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस दौरान केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने गरीबों को आवास के लिए राज्य सरकार को राशि देने से मना कर दिया। तब जाकर हमारी सरकार ने अबुआ आवास योजना लाकर गरीबों को घर देने का फैसला लिया। हमारी सरकार आठ लाख गरीबों को आवास देने जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने गरीबों को छलने का काम किया है। युवाओं को रुलाने का काम किया है। उनके आंसू पोंछने के बजाय उनपर कोड़ा बरसाया गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिना नाम लिए भाजपा नेता पर निशाना साधा और कहा कि आम जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने चुस्की लेते हुए लोगों से अपील किया कि भाजपा वालों की बातों पर ध्यान नहीं देना है। अगर आप ध्यान नहीं देंगे, तो आपके भरोसे हम भी ध्यान नहीं देंगे। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी, राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा, लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम्स मरांडी मौजूद थे।
करोड़ों की योजनाओं का किया शिलान्यास, उद्घाटन व परिसंपत्तियों का वितरण
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 153 करोड़ 81 लाख रुपए की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इसमें 66 करोड़ 76 लाख 20 हजार रुपए की योजनाओं का उद्घाटन और 87 करोड़ 04 लाख 50 हजार रुपए की योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। वहीं लाभुकों के बीच 126 करोड़ 94 लाख 50 हजार रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण भी किया।
ईडी मामले में बीजेपी पर कटाक्ष
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उल्टे सीधे झूठे आरोप लगाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा हैं। हेमंत सोरेन ईडी सीबीआई से डरता हैं। मुख्यमंत्री ने ललकारते हुए कहा कि अरे भाई अगर हम गलत किया हैं तो फांसी पर चढ़ा दो। हम आपके गीदड़ भभकी सुनने वाले नहीं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि समय आने दीजिए इसका जवाब सरकार भी देगी और इस राज्य की सवा तीन करोड़ जनता भी देगी।

