मक़सूद आलम/अबुल काशिम@समाचार चक्र
पाकुड़। पुलिस अधीक्षक हृदिप पी जनार्दन की कप्तानी में पाकुड़ पुलिस ने अंतर्राज्यीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस लाइन के ठीक सामने बलियाडांगा में एक मकान में संचालित साइबर ठग गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों के पास एवं मकान से काफी संख्या में कीमती मोबाइल, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, चेक बुक एवं नगद भी बरामद किया है। पुलिस ने मकान मालिक शकील आलम उर्फ गुड्डू को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के लिए साइबर ठगी के मामले में यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। अंतर्राज्यीय साइबर ठग गिरोह का यह बड़ा मामला भी माना जा रहा है। जिसका पुलिस ने पर्दाफाश करने में सफलता पाई है। पुलिस अधीक्षक हृदिप पी जनार्दन ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित कर मीडिया कर्मियों से पूरे मामले को साझा किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 29 नवंबर को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के बलियाडंगा में शकील आलम उर्फ गुड्डू के मकान में साइबर ठग गिरोह काम कर रहा है। इसी सूचना पर सत्यापन और कार्रवाई के लिए एक टीम बनाया गया। पुलिस की टीम शकील आलम उर्फ गुड्डू के घर के पास पहुंचते ही कुछ लोग पुलिस को देखकर छत और पीछे के रास्ते से कूद कर भागने लगे। इसी दौरान पुलिस की टीम ने खदेड़ना शुरू किया और घर की भी घेराबंदी कर ली गई। घर के अंदर और बाहर से भी इन चारों को पकड़ लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तलाशी लेने पर गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से और घर से भी काफी संख्या में कीमती मोबाइल सहित अलग-अलग कंपनियों के सिम कार्ड, वाई-फाई, चेक बुक, नगद राशि भी बरामद किया गया। पुलिस की टीम ने बरामद सामान के साथ चारों को गिरफ्तार कर थाना ले आई। आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद जेल भेजा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि इन चारों के अलावा गिरोह के तीन अन्य सहयोगी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जो गिरोह का मुख्य सरगना है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह सभी अलग-अलग कंपनियों के फर्जी तरीके से सिम का इस्तेमाल कर रहा था। आम जनता से फर्जी सिम के माध्यम से ऑनलाइन ठगी किया जा रहा था। अंतर्राज्यीय इस साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि शकील आलम उर्फ गुड्डू मूल रूप से पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक का रहने वाला है। नगर थाना क्षेत्र के बलियाडंगा में स्थित उसके मकान में ठग गिरोह का धंधा चल रहा था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ठगी के राशि का एक हिस्सा शकील आलम उर्फ गुड्डू को भी मिलता था। उन्होंने कहा कि यह लोग कितने दिनों से इस धंधे में जुड़े हैं और बलियाडंगा में कितने दिनों से धंधा चला रहा था, इसकी छानबीन की जा रही है। इन लोगों के अपराधिक इतिहास का भी पता लगाया जा रहा है।
इन सामानों की हुई बरामदगी
पुलिस टीम ने जिन सामानों को बरामद किया है, उनमें पांच एप्पल का आईफोन सहित कुल 59 मोबाइल, एयरटेल का वाई-फाई राउटर, 17,500 रुपए नगद, विभिन्न मोबाइल का एक दर्जन चार्जर, अलग-अलग बैंकों के 11 एटीएम कार्ड, पीला रंग के धातु का एक चेन, अलग-अलग कंपनियों का 82 सिम कार्ड, एक्सिस बैंक का चेक बुक शामिल है। इसके अलावा जेएच 11 एजे 5351 एवं जेएच 16 ई 3521 नंबर के दो बाइक भी बरामद हुए है।
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति
पुलिस ने साइबर ठग गिरोह के जिन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, उनमें गिरिडीह जिले के गांडेय थाना अंतर्गत चरकमारा गांव के 23 वर्षीय दिलीप कुमार दास (पिता- सुदामा दास), गिरिडीह जिले और गांडेय थाना क्षेत्र के ही भेरेनमांडा गांव के 23 वर्षीय चंदन कुमार वर्मा (पिता- मोहन महतो), देवघर जिले के थाना व गांव मारगोमुंडा के 23 वर्षीय गौरव तिवारी (पिता- पवन तिवारी), पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के तांतीपाड़ा के 24 वर्षीय पवन कुमार (पिता- मानिक सिंह) एवं मकान मालिक शकील आलम उर्फ गुड्डू (पिता- वाजिद अली) शामिल है।
टीम में शामिल पदाधिकारी
अंतर्राज्यीय साइबर ठग गिरोह के गिरफ्तारी में शामिल पदाधिकारियों में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अजय आर्यन, नगर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार, नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक शुभम कुमार सिंह, शुभम कुमार, संतोष कुमार, जफर आलम, अनिल कुमार सिंह एवं भीम रजक के अलावा पुलिसकर्मी गुलाब यादव, मनोज कुमार राम एवं सुजल घोष शामिल थे
