समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। कांग्रेस प्रदेश महासचिव सह पाकुड़ जिला प्रभारी तनवीर आलम ने सदर प्रखंड के फरसा एवं भवानीपुर गांव का दौरा किया। उन्होंने फरसा गांव में आयोजित सभा को भी संबोधित किया। कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम ने ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत होकर समाधान का भरोसा दिलाया। वहीं गठबंधन की सरकार और मंत्री आलमगीर आलम के प्रयास से हुए कार्यों एवं आने वाले समय में जनहित में किए जाने वाले कार्यों की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में चार साल से गठबंधन की सरकार है। इन चार सालों में भी सिर्फ दो साल ही काम करने का मौका मिला। शुरुआती दो साल कोरोना महामारी में बीत गया। हालांकि गठबंधन की सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान भी लोगों को रोजगार देने का सिलसिला जारी रखा। मनरेगा के तहत मजदूरों को रोजगार दिया गया। दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को सरकार ने घर पहुंचाने का काम किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद दो सालों में सरकार ने क्या-क्या काम किया, यह सबके सामने है। मंत्री आलमगीर आलम के प्रयास से ग्रामीण इलाकों में पानी और सड़क की समस्याओं को दूर किया गया। इस इलाके में बिजली की एक बड़ी समस्या रही है। इस पर भी सरकार प्रयास में लगी हुई है। अधिक लोड की वजह से बिजली की ज्यादा समस्या उत्पन्न होती है। इसको देखते हुए दुबराजपुर (पाली) गांव में पावर सबस्टेशन का निर्माण कराया गया। जिससे बिजली आपूर्ति शुरू हो गई है। तनवीर आलम ने कहा कि फरसा, भवानीपुर और आसपास के इन गांवों में काफी ज्यादा फाल्ट की वजह से बिजली की समस्या अधिक रहती है। इस समस्या को दूर करने के लिए यहां शाहबाजपुर गांव में भी पावर सबस्टेशन का निर्माण होने जा रहा है। कांग्रेस प्रदेश महासचिव ने कहा कि दिसंबर महीने से ही सब स्टेशन निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा। कहा कि झारखंड अलग होने के बाद तकरीबन बीस साल तक बीजेपी ने राज किया है। इस दौरान बीजेपी ने कभी भी ग्रामीण क्षेत्र का विकास नहीं चाहा। बीजेपी की सरकार में कोई भी पदाधिकारी गांव नहीं आना चाहते थे। किसी भी जरूरतमंद को पेंशन के लिए भी प्रखंड या जिला मुख्यालय का चक्कर काटना पड़ता था। बीजेपी की सरकार में पेंशन लेने के लिए भी घुस देना पड़ता था। आज गठबंधन की सरकार में अधिकारी ग्रामीणों के पास पहुंच रहे हैं। शिविर लगाकर जरूरतमंदों की बातें सुनी जा रही है और उन्हें सरकारी योजना का लाभ दिलाया जा रहा है। केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस राज्य में बीजेपी की सरकार नहीं है, वहां केंद्र सरकार राशि खर्च नहीं करना चाहती है। झारखंड में गठबंधन सरकार बनने के बाद केंद्र सरकार ने तीन साल से आवास के लिए आवंटन रोककर रखा है। केंद्र सरकार और बीजेपी चाहती है कि गठबंधन की सरकार बदनाम हो। केंद्र सरकार से जब राशि रोक दी जाएगी, तो आम जनता राज्य सरकार को ही दोष देगी। केंद्र ने जब आवास के लिए पैसा देना बंद कर दिया, तो गठबंधन की सरकार ने जरूरतमंद गरीबों को राज्य के पैसे से ही तीन कमरों वाला आवास देने का निश्चय किया। पूरे झारखंड में साढ़े आठ लाख गरीबों को आवास देने जा रही है। उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार ने समाज और गांव के लिए काम किया। सरकार बनने के बाद लोग शांति से जी रहे हैं, जो बीजेपी की सरकार में नहीं थी। गठबंधन की सरकार ने भेदभाव को खत्म किया और लोग आज भाईचारे के साथ रह रहे हैं। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, प्रखंड अध्यक्ष मंसारुल हक, जिला कोषाध्यक्ष असद हुसैन, युथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष तस्लीम आरिफ बुलेट, उपाध्यक्ष बिलाल शेख, विधायक प्रतिनिधि देबू विश्वास, सोशल मीडिया जिला प्रभारी पियारूल इस्लाम, रामविलास महतो, फरसा के पूर्व मुखिया गुलाम रसूल, सलीम शेख, जियाउर रहमान, मरफूल शेख, मुखिया आरिफ हुसैन, मंसूर शेख, पलाश शेख, गियासुद्दीन शेख, नईमुद्दीन शेख, सितारुल शेख, फरमान अली आदि मौजूद थे।
