Homeअमड़ापाड़ामलेरिया की चपेट में बड़ा बासको पहाड़, स्वास्थ विभाग में मची खलबली।
Maqsood Alam
(News Head)

मलेरिया की चपेट में बड़ा बासको पहाड़, स्वास्थ विभाग में मची खलबली।

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

ललन झा@समाचार चक्र

अमड़ापाड़ा। प्रखंड के डूमरचीर पंचायत के पहाड़िया गांव बड़ा बास्को पहाड़ में मलेरिया के पांव पसारने की जानकारी मिली है। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है। वहीं विभागीय टीम मंगलवार को गांव पहुंचकर सैकड़ों महिला पुरुष एवं बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मो. खालिद के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम बड़ा वास्को गांव पहुंची। जांचोपरांत आठ बच्चें ब्रेन मलेरिया से पीड़ित पाए गए हैं। गांव में गत रविवार को 4 वर्षीय बच्ची की मौत की खबर भी मिली है। किंतु मौत की वजह मलेरिया है अथवा नहीं, इस आशय की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। जांच जारी है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मोहम्मद खालिद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गांव में ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है । जांच के बाद एहतियातन आवश्यक दवा दी जा रही है। पॉजिटिव पाए गए बच्चे सीएचसी फतेहपुर में इलाजरत हैं। वो चिकित्सीय टीम की कड़ी निगरानी में हैं। वहीं ग्राम प्रधान शोभना पहाड़िया ने बताया कि पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने गांव पहुंची थी इसी दौरान कई लोगों की जांच की गई थी जिसमें मलेरिया के लक्षण पाए गए थे। पीड़ितों को विभाग द्वारा दवा भी दी गई थी। ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव की आबादी करीब 400 है । ग्रामीण पेयजल के लिए झरनों पर निर्भर हैं। गांव में शुद्ध या फिल्टर्ड ड्रिंकिंग वाटर की माकूल व्यवस्था अब तक नहीं हो पाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments