Homeपाकुड़ट्रेड लाइसेंस व होल्डिंग टैक्स शिविर में 01 लाख 12,836 रुपए की...
Maqsood Alam
(News Head)

ट्रेड लाइसेंस व होल्डिंग टैक्स शिविर में 01 लाख 12,836 रुपए की राजस्व वसूली

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। चैंबर ऑफ कॉमर्स और नगर परिषद के द्वारा संयुक्त रूप से मंगलवार को राजस्व संग्रह के लिए ट्रेड लाइसेंस, होल्डिंग टैक्स बनाने को लेकर शिविर आयोजित किया गया। अंबेडकर चौक आयोजित शिविर में प्रथम दिन लाइसेंस के लिए भीड़ जुट गई।जिसमें करदाताओं को ऑन द स्पॉट ट्रेड लाइसेंस बना कर दिया गया। वहीं होल्डिंग टैक्स का रिसीव भी दिया गया। जिसमें कुल 01 लाख 12,836 रुपए के राजस्व की प्राप्ति हुई। इसमें ट्रेड लाइसेंस में 28 लोगों से प्राप्त राशि 63,980 एवं होल्डिंग से प्राप्त राशि 48,856 शामिल है।इस तरह कुल एक लाख बारह हजार आठ सौ छत्तीस रुपए का राजस्व प्राप्त हुए। यह शिविर 27 दिसंबर 2023 को भी दूसरा दिन जारी रहेगा। पाकुड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव संजीव खत्री, सह सचिव बृजमोहन शाह, कोषाध्यक्ष पार्थो बनर्जी, प्रवीण जैन, श्रवण टेबडीवाल, नरेश बकरीवाल, हरिशंकर जायसवाल, संतोष केजरीवाल एवं पाकुड़ नगर परिषद से नोडल पदाधिकारी मृत्युंजय पांडेय, टैक्स कलेक्टर शमशेर अंसारी, टीम लीडर देवाशीष गोस्वामी, टैक्स कलेक्टर, सतीश, विनोद, आशीष, प्रभाष, लखन आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments