Homeपाकुड़फर्जी सेटलमेंट पेपर देकर ट्रक ऑनर से एक लाख की ठगी का...
Maqsood Alam
(News Head)

फर्जी सेटलमेंट पेपर देकर ट्रक ऑनर से एक लाख की ठगी का आरोप

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। फर्जी सेटलमेंट पेपर देकर ट्रक ऑनर से एक लाख रुपए ठगी का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़ित रफीकुल आलम ने पाकुड़ पुलिस से न्याय की गुहार भी लगाई है। पीड़ित रफीकुल आलम साहिबगंज जिले के बरहरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदपुर गांव का निवासी है। उन्होंने बताया कि मैंने टाटा मोटर्स फाइनेंस लिमिटेड से एक एलपीटी 3718 निबंधन संख्या एनएल 01 एबी 4205 ट्रैक फाइनेंस में लिया था। जिसका लोन एग्रीमेंट संख्या 5002527207 है। मैं उक्त ट्रक का किस्त की राशि समय पर हर महीना जमा कर रहा था। उक्त ट्रक के दुर्घटना हो जाने के कारण करीब 15 महीने किस्त जमा नहीं कर सका। मैं सलाह लेने के लिए टाटा फाइनेंस कंपनी पाकुड़ गया था। वहां मैं अपनी समस्याओं को बताया। इसी दौरान चंदन तिवारी नामक व्यक्ति ने मुझे कार्यालय से बाहर बुलाया और कहा कि 6,80,000 रह दोगे तो मैं तुम्हारा फाइनेंस कंपनी से लोन सेटेलमेंट कर अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दूंगा। इसके बदले मुझसे 1,00000 रुपए मांगे। ऑफिस खर्चा और अपना खर्चा बताकर रुपए मांगा। मैंने उस व्यक्ति पर भरोसा करते हुए 3 अक्टूबर 2023 को 50,000 रुपए नगद और 7 अक्टूबर को 50,000 रुपए दिया। उसने मुझे 2 नवंबर को सेटलमेंट का एक कागज दिया। उस कागज को लेकर 3 नवंबर को पाकुड़ टाटा फाइनेंस के कार्यालय में जमा करने पहुंचे। लेकिन वहां के कर्मियों ने सेटलमेंट के कागज को फर्जी बताया। इसके बाद चंदन तिवारी से मुलाकात कर फर्जी कागज के बारे में बताया, तो उसने बात को स्वीकार किया और 5 दिन का समय लेकर असली कागज देने का भरोसा दिया। इसके बाद मुझसे मुलाकात नहीं किया। फोन करने पर तरह-तरह के बहाने करता हैं। पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी भी देता है। इतना ही नहीं जब उनके घर पैसे मांगने गए, तो फर्जी केस में फंसा देने की भी धमकी दी गई। इधर दूसरे माध्यम से प्राप्त चंदन तिवारी के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर नॉट रीचेबल या स्विच ऑफ बताया। जिस वजह से उनसे बात नहीं हो पाई और उनका पक्ष यहां रखा नहीं जा सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments