समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़-जिले में अचानक कड़ाके की ठंड में इजाफा हुआ है।इसके लिए लगातार समाजसेवियों द्वारा गरीबों के बीच कम्बल सहित विभिन्न सामग्री वितरण किया जा रहा है।पाकुड़ के समाजसेवी अली अकबर के पुत्र अज़हर इस्लाम और मज़हर इस्लाम ने अचानक कड़ाके की ठंड में हुई इजाफा को देखते हुए सदर अस्पताल सोनाजोडी पहुंच गए और कम्बल व फल का वितरण किया।अजहर इस्लाम से प्रभात मन्त्र के संवाददाता ने समाजसेवा को लेकर विस्तार से बात की।अजहर ने कहा कि इंसानियत के धर्म के कायदे से ही एक व्यक्ति दुसरे से प्रेम करता हैं. इंसान वही बेहतर है जो अपने में खुश रहता हो लेकिन वो नहीं जो सिर्फ अपने बारे में सोचता है।जब आप किसी गरीब इन्सान की किसी भी तरह से हेल्प करते है तब आप मानवता के हित के लिए काम कर रहे है। जिससे पूरे समाज में एक अच्छा मेसेज जाता है।भले ही आज हमारा विश्व तेजी से आगे बढ़ रहा हैं। मगर हम अपना इंसानियत वाली धर्म मानवता को निरंतर पीछे छोड़े जा रहे हैं.इस लिए हर इंसान जो गरीबों की मदद में सक्षम है उसे मदद करना चाहिए।कार्यक्रम में सोनाजोड़ी की मुखिया, अस्पताल के डॉक्टर मनीष कुमार सिन्हा,नर्स सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद
