Homeपाकुड़बड़हरवा के बीस पंचायतों में 2700 सौ कम्बल और टोपी का वितरण...
Maqsood Alam
(News Head)

बड़हरवा के बीस पंचायतों में 2700 सौ कम्बल और टोपी का वितरण किया समाजसेवी लुत्फ़ल हक

गरीबों की मदद करना सबसे बड़ा कर्म- लुत्फुल हक

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

बड़हरवा-ठण्ड क्या होती है ये कोई उनसे पूछे जो सर्द रातों में खुले आसमां के नीचे किसी तरह अपने बदन को सिकोड़कर रात गुजारने को मजबूर होते हैं,या बंद घर में बिना गर्म कपड़े के रात गुजारते हैं।ऐसी स्थिति में यदि ऐसे गरीब लोगों को कोई भी ऊनी वस्त्र मिल जाए तो उनके मुंह से दुआओं की बारिश होना लाजिमी है।कुछ ऐसी पहल की है पाकुड़ के समाजसेवी लुत्फ़ल हक ने।उन्होंने पाकुड़ और साहेबगंज जिले में लगभग दस हजार कम्बल वितरण करने का निर्णय लिया।रविवार को कार्यक्रम के दूसरे दिन बड़हरवा प्रखंड के श्रीकुण्ड बाजार में बीस पंचायतों के गरीबों और लाचारों के बीच लगभग 2700 कम्बल और 2700 टोपी वितरण किया गया।वितरण कार्यक्रम में सैकड़ो गरीब और लाचार लोग कम्बल और टोपी पाकर गदगद हो गए।बड़हरवा प्रखंड के श्रीकुण्ड बाजार में समाजसेवी लुत्फ़ल हक ने अपने हाथों से सैंकड़ों गरीबों को कंबल और टोपी दिया। उन्होंने यहां श्रीकुण्ड सहित कोटालपोखर,बड़ा सोनाकड, म्यूरकोला, पथरिया, आगलोई, हस्तीपाड़ा, दरियापुर,बिंदुपाड़ा,बिशन पुर,हरिहरा,पलासबोना के गरीब जरूरतमंदों को कंबल और टोपी बांटे। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष बरकत खान सहित उप प्रमुख अब्दुल कादिर,मुखिया संघ के अध्यक्ष मोहम्मद इस्तियाक सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।लुत्फुल हक का कंबल और टोपी वितरण का सिलसिला यहीं नहीं रुका।वे लगातार कम्बल वितरण कार्यक्रम करने का ठान लिया है।वे हजारों की संख्या में गरीबों को ठंड से राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इस तरह तकरीबन दो दर्जन भर पंचायत के गरीब जरूरतमंद कंबल और टोपी से लाभान्वित हुए। इस दौरान कड़ाके की ठंड में बड़ी मुश्किल से रात बिताने वाले गरीबों के चेहरे खिल उठे।उन्होंने समाजसेवी लुत्फुल हक को दीर्घायु और तरक्की की दुआएं दी। वहीं समाज के लोगों ने लुत्फुल हक की काफी प्रशंसा की और कहा कि गरीबों की परेशानी को महसूस करने वाले ऐसे लोग बहुत कम मिलते हैं।आज के समय में जहां लोग सिर्फ और सिर्फ खुद के लिए ही सोचते हैं।ऐसे में लुत्फुल हक की जितनी भी प्रशंसा की जाए,वह कम है। मौके पर लुत्फुल हक ने गरीबों से अपना बीते दिनों की बातों को साझा करते हुए कहा कि कभी मैं भी गरीब और असहाय था। मैं बचपन से ही गरीबी की मार को महसूस करते आ रहा हूं। मेरा बचपन ही गरीबी में बीता है। मैं अपने दौर के उन दिनों को आज भी याद करता हूं,जब मैं एक-एक चीज का मोहताज था। आज ऊपर वाले ने मुझे गरीबों की सेवा करने का अवसर दिया है।मैं ऊपर वाले का लख-लख शुक्रिया अदा करता हूं। आप सभी का भी शुक्र अदा करता हूं कि आपने मेरे दान को कबूला।मैं आप सभी को भरोसा दिलाता हूं कि आगे भी इंशाल्लाह आप लोगों के बीच आता रहूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि मैं गरीबों की सेवा को सबसे बड़ा कर्म मानता हूं।मेरा मानना है कि अगर खुदा ने हमें इस लायक बनाया है,तो दूसरों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष मोफक्कर हुसैन,मोहम्मद इमरान, जब्बर सेख,विधायक प्रतिनिधि मोरसलीम खान,अहडाक हुसैन,शफातुल्लाह,पूर्व मुखिया हजरत अली,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू,रबीउल इस्लाम,शरीफुल सेख आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments