समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। कांग्रेस पार्टी में लंबे समय से जुड़े नबीद अंजुम को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया का जॉइंट स्टेट कोऑर्डिनेटर मनोनीत किए गए हैं। आलमगीर आलम एवं तनवीर आलम के करीबी और खास माने जाने वाले नबीद अंजुम को सोशल मीडिया जॉइंट स्टेट कोऑर्डिनेटर बनाए जाने से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया के चेयरमैन गजेंद्र सिंह ने 23 अप्रैल की शाम नबीद अंजुम को जॉइंट स्टेट कोऑर्डिनेटर मनोनीत किए जाने से संबंधित पत्र जारी किया है। गजेंद्र सिंह ने पत्र में नबीद अंजुम को जॉइंट स्टेट कोऑर्डिनेटर बनाए जाने की जानकारी देने के साथ-साथ ईमानदारी पूर्वक पार्टी के विचारधारा और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने की उम्मीद जताई है। आम जनों को भी कांग्रेस की मुख्य धारा से जोड़कर संगठन को मजबूती प्रदान करने का काम करने का भरोसा जताया है। पार्टी के प्रति निष्ठा और समर्पण की भावना को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग का स्टेट ज्वाइंट कोऑर्डिनेटर बनाए जाने की बात कही गई है। इधर नबीद अंजुम ने कहा कि मुझे प्रदेश सोशल मीडिया जॉइंट कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। इसके लिए मैं विधायक दल के नेता एवं मंत्री आलमगीर आलम साहब, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदेश सोशल मीडिया चेयरमैन गजेंद्र सिंह एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं। मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है, उस पर खरा उतरने का काम इमानदारी पूर्वक करूंगा। मैं लंबे समय से कांग्रेस पार्टी का सच्चा सिपाही बनकर पार्टी को मजबूती प्रदान करने का काम करता रहा हूं। मुझे बड़ी जिम्मेवारी दी गई है और मैं इस जिम्मेदारी की अहमियत को बखूबी समझता हूं। मैं पार्टी के उम्मीदों पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा। मैं सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस की विचारधारा को आम जनों तक पहुंचाने के लिए ईमानदारी से काम करूंगा।