समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़-लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान जिले में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव सम्पन्न होने और बेहतर कार्य करने वाले पुलिस अफसरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.शुक्रवार को देर शाम पुलिस लाइन में पुलिस कप्तान प्रभात कुमार ने पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल,अर्ध सैनिक बल के अफसरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और हौसला अफजाई भी की.

चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाने में आप सभी का सहयोग सराहनीय रहा है. पाकुड़ जिले में चुनाव संपन्न कराया गया और कहीं भी कोई हिंसा की घटना सामने नहीं आई. शांतिपूर्ण माहौल में मतदाताओं ने निर्भीक होकर मतदान किया इसके लिए आप सभी की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह काम है.

इस मौके पर मुख्यालय डीएसपी जितेंद्र कुमार,एसडीपीओ दयानंद आजाद,डीएसपी अजय आर्यन, मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा,मालपहाड़ी ओपी प्रभारी सुखदेव कुमार साहा, हिरणपुर थाना प्रभारी नवीन कुमार,समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी को सम्मानित किया गया।
