Homeपाकुड़आश्वासन में नहीं, समाधान में विश्वास रखता हूं- अजहर इस्लाम
Maqsood Alam
(News Head)

आश्वासन में नहीं, समाधान में विश्वास रखता हूं- अजहर इस्लाम

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। आगामी विधानसभा चुनाव में बतौर प्रत्याशी की तैयारी में जुटे युवा समाजसेवी अजहर इस्लाम का क्षेत्र भ्रमण निरंतर जारी है। इधर दो दिनों में आधे दर्जन गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्यायों से रुबरु हुए और समाधान निकाला। उन्होंने बुधवार को साहापुर, गगनपहाड़ी, पाली, जमशेरपुर, दुबराजपुर, बेलडांगा, रामचंद्रपुर गांव का दौरा किया। वहीं गुरुवार को भवानीपुर गांव पहुंचे। इस दौरान जनसभा को संबोधित भी किया। अजहर इस्लाम ने कहा कि मुझे राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं थी। लेकिन क्षेत्र की बदतर स्थिति ने मुझे राजनीति में आने के लिए मजबूर कर दिया। मैं पढ़ाई के बाद बिजनेस में जुड़ गया। इस दौरान जरूरतमंद लोगों को मदद करने लगा। कोरोना काल में जब लोगों की मदद के लिए गांव-गांव जाने लगा, तब क्षेत्र की हालत ने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया। मैं इस बात से आश्चर्यचकित था कि झारखंड राज्य अलग होने के ढाई दशक बाद भी लोग पानी, बिजली और स्वास्थ्य जैसी जरूरत की चीजों के लिए तरस रहे हैं। यहां के नेताओं ने आखिर इतने सालों तक लोगों को क्या दिया। इंसान को जीने के लिए सबसे जरूरी चीज पानी है और पानी के लिए लोग मारामारी कर रहे हैं। बिजली की हालत देख तरस आता है। यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था खुद वेंटिलेटर पर हैं, तो गरीब मरीजों को क्या सेवा देगी। यहां के स्कूलों में शिक्षक नहीं है और छात्रों के हिसाब से बिल्डिंग नहीं है। सिर्फ खानापूर्ति कर स्कूल चलाया जा रहा है। मुझे लगा कि स्थानीय नेताओं ने यहां की जनता को सिर्फ वोट बैंक समझकर इस्तेमाल किया। मुझे लगा अब लोगों को इंसाफ दिलाने के लिए राजनीति में आना ही पड़ेगा। मैं लोगों के बीच जाने लगा और लोगों का समर्थन देख मेरा आत्मविश्वास बढ़ा। फिर मैं राजनीति में खुलकर आ गया। आने वाले विधानसभा चुनाव में आप मुझे समर्थन दें। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि आपकी समस्याओं को दूर करूंगा। अजहर इस्लाम ने कहा कि मैं आश्वासन में विश्वास नहीं रखता, बल्कि समाधान में विश्वास रखता हूं। आपकी जो भी समस्याएं हैं मैं ऑन द स्पॉट समाधान करूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments