समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़-झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति ने केंद्रीय समिति सदस्य सह जिला उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम का कद बढ़ाते हुए उन्हें पाकुड़ जिला संगठन प्रभारी बनाया है.इस सम्बन्ध में पार्टी के केंद्रीय समिति के महासचिव बिनोद कुमार पाण्डेय ने पत्र जारी कर जानकारी दी है.पत्र में कहा गया है की पार्टी के केंद्रीय सदस्य एजाजुल इस्लाम के देख-रेख में पाकुड़ जिला समिति के सहयोग से जिला के सांगठनिक क्रिया कलाप एवं कार्यक्रम निर्बाध रूप से चलाये जायेंगे.साथ ही जिले में होने वाले सभी कार्यकर्मो से सम्बंधित विचार-विमर्श करते हुए कार्यक्रमों का निष्पादन भी करेंगे.उल्लेखनीय है आगामी 18 अगस्त को सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पाकुड़ के दौरे में आ रहे हैं.सीएम के दौरे से ठीक चार दिन पहले एजाजुल इस्लाम को एक बड़ा दायित्व दिए जाने से उनके कद में इजाफा हुआ है.इधर इस संबंध में एजाजुल इस्लाम से संवाददाता ने पाकुड़ जिले के संगठन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर बात की है.श्री इस्लाम ने बताया की सबसे पहले दिशूम गुरु शिबू सोरेन और माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार व्यक्त करते है.एक छोटे से झामुमों के सिपाही पर विश्वास जताते हुए जिला सांगठन प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है.उन्होंने कहा जो भी झामुमों से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता है उन्हें जोड़ने का काम करेंगे.जो पार्टी से नाराज है उन्हें भी एक साथ जोड़कर काम करेंगे.जिला और प्रखंड के एक-एक झामुमों के कार्यकर्ता है वे सभी सिपाही है, उन्हें पार्टी से जोड़ने का काम करते हुए एकजुटता का परिचय देंगे.मैं एक पार्टी का छोटा सा कार्यकर्त्ता हूँ और आगे भी उसी तरह काम भी किया जायेगा.माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यकर्म को भव्य तरिके से किया जायेगा.सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ एक एक गरीब व्यक्ति को कैसे मिले इसपर भी काम की जाएगी.पार्टी संगठन को कैसे मजबूती मिले इस के लिए छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श की जाएगी.वहीं झामुमों के कार्यकर्ताओं ने बधाई भी दी है.