Homeपाकुड़पाकुड़ पहुंची अल्पसंख्यक आयोग की टीम, रिव्यू मीटिंग कर की योजनाओं की...
Maqsood Alam
(News Head)

पाकुड़ पहुंची अल्पसंख्यक आयोग की टीम, रिव्यू मीटिंग कर की योजनाओं की समीक्षा, बीजेपी को भी घेरा

डबल डिजिट में भी नहीं पहुंचेगी बीजेपी- हिदायतुल्ला खान

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग की टीम ने पाकुड़ पहुंचकर शुक्रवार को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान ने प्रशासन के साथ रिव्यू मीटिंग कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान के साथ उपाध्यक्ष शमशेर आलम, सदस्य बरकत अली एवं इकरारुल हसन भी टीम में शामिल थे। आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान ने मीडिया कर्मी को संबोधित करते हुए कहा कि आयोग की टीम सरकार की योजनाओं की समीक्षा के लिए हर जिला पहुंच रही है। अब तक 17-18 जिला का दौरा कर चुकी है। आज पाकुड़ में जिला प्रशासन के साथ रिव्यू मीटिंग कर योजनाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना झारखंड के हर एक जरूरतमंद व्यक्ति के लिए बनी है। जिसका लाभ सभी जरूरतमंद को मिलना है। अल्पसंख्यकों की जो हिस्सेदारी है, वो उसे भी मिलना चाहिए। अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उसके पास कोई भी मुद्दा बचा नहीं है। इसलिए भाई-भाई को लड़ाने का काम कर रही है। आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान ने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने अपनी खाई कसम पर अमल नहीं किया। बाबूलाल ने कहा था कि कुतुब मीनार से कुद जाएंगे, लेकिन बीजेपी में नहीं जाएंगे। लेकिन बाबूलाल जी कुतुब मीनार से तो नहीं कुदे, पर बीजेपी में जरूर चले गए। अल्पसंख्यक आयोग की अध्यक्ष ने यह भी कहा कि एक आदिवासी निर्दोष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बीजेपी ने झूठे केस में फंसाने का काम किया। जिसकी सच्चाई झारखंड के जो मूलवासी और आदिवासी है, उन्हें अच्छा से मालूम हो गया है। झारखंड के मूलवासी और आदिवासी बीजेपी को नकार चुकी है। इसलिए बीजेपी असली मुद्दों की बातों को छोड़कर जाति धर्म का कार्ड खेलने लगी हैं। आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान ने कहा कि बीजेपी इस बार के विधानसभा चुनाव में डबल डिजिट में भी नहीं जाएगी। अंदर की जो रिपोर्ट है, उसके मुताबिक बीजेपी सिंगल डिजिट में ही रह जाएगी। इसलिए भाजपा के अंदर बौखलाहट है और चुनाव जीतने के लिए लोगों को बरगलाने में लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments