समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान से झारखंड मुक्ति मोर्चा के अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष हबीबुर रहमान ने मुलाकात कर उनका स्वागत किया। जिलाध्यक्ष हबिबुर रहमान ने आयोग के अध्यक्ष को जिले में अल्पसंख्यकों की समस्यायों से अवगत कराया। अल्पसंख्यकों की समस्यायों के समाधान के लिए सार्थक प्रयास करने की मांग की। झामुमो अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष हबीबुर रहमान ने कहा कि पाकुड़ जिले में साल 2012 से एमएसडीपी का फंड उपलब्ध नहीं है। जिस वजह से एमएसडीपी के अंतर्गत निर्मित योजनाओं का भुगतान आज तक नहीं हुआ है। एमएसडीपी से उस वक्त अल्पसंख्यक समाज से आने वाले सैंकड़ों बेबस गरीब परिवारों के लिए आवास की स्वीकृति मिली थी। उन परिवारों को घर बनाने का आदेश दिया गया। इनमें से कुछ लाभुक उधारी लेकर घर बना भी लिया। वहीं कुछ लाभुक का घर पूरा नहीं बन पाया। पैसे नहीं मिलने से घर बनने का काम बीच में ही रोकना पड़ा। इन परिवारों को आज तक भुगतान नहीं किया गया। जिलाध्यक्ष हबीबुर रहमान ने आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि बड़ी मुश्किल से ऐसे परिवार के लोग घर चलाते हैं। पत्थर खदान और क्रशर या अन्यत्र दैनिक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। जिस दिन काम नहीं मिला, उस दिन गुजारा करना बड़ा मुश्किल होता है। इस तरह के परिवारों को भी आज तक भुगतान नहीं मिला, जो बहुत ही चिंताजनक है। जिलाध्यक्ष हबिबुर रहमान ने कहा कि आवास के साथ-साथ एमएसडीपी से अन्य योजनाओं की भी स्वीकृति दी गई। उन योजनाओं का भी निर्माण काम पूरा किया गया। लेकिन उन योजनाओं का भी भुगतान नहीं किया गया। जिलाध्यक्ष हबिबुर रहमान ने आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान से अनुरोध किया कि इस विषय पर गंभीर चिंतन करते हुए लाभुकों को भुगतान करने के लिए सार्थक किया जाए।