Homeपाकुड़बिजली बिल माफी का अमीरों को मिला लाभ, गरीबों को कोई फायदा...
Maqsood Alam
(News Head)

बिजली बिल माफी का अमीरों को मिला लाभ, गरीबों को कोई फायदा नहीं- अजहर इस्लाम

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

अबुल क़ासिम@समाचार चक्र

पाकुड़। आजसू नेता अजहर इस्लाम ने गुरुवार एवं शुक्रवार को देर शाम सदर प्रखंड अंतर्गत संग्रामपुर तथा दादपुर पंचायत का दौरा किया। उन्होंने दादपुर के साथ संग्रामपुर के घेराबाड़ी में जनसभा में शिरकत भी किया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्यायों को सुनकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर जमकर निशाना साधा। अजहर इस्लाम ने घेराबाड़ी में कहा कि यहां शाम 4:30 बजे सभा में मुझे उपस्थित होना था। लेकिन बंगाल में मेरे अपने रिश्तेदार के निधन हो जाने से जनाजा में शामिल होने के लिए बंगाल जाना पड़ा। जिस वजह से आने में काफी देर हो गई। आप सभी ने मेरा इंतजार किया, इसके लिए सभी का धन्यवाद करता हूं। अजहर इस्लाम ने कहा कि जिंदगी भर आप यहां के जनप्रतिनिधियों को वोट देकर जीताते आ रहे हैं। लेकिन आप लोगों को उसका क्या फायदा मिला। अजहर इस्लाम ने कहा कि आज भी पानी और बिजली के साथ-साथ स्वास्थ्य, शिक्षा की स्थिति बदतर है। उन्होंने कहा कि मैं जब राजनीति में आया, तब शुरू में ही संग्रामपुर मदरसा आया था। मदरसा में मीटिंग के दौरान जानकारी मिली कि पानी की समस्या के चलते छात्रों को काफी ज्यादा परेशानी होती है। मैंने अपने प्रयास से बोरिंग के साथ पाइपलाइन बिछाने का काम किया। अगर मैं साधारण व्यक्ति होकर भी यह काम कर सकता हूं, तो कोई जन प्रतिनिधि क्यों नहीं कर सकते हैं। जिन्हें सरकार करोड़ों रुपए का फंड देती है। अजहर इस्लाम ने पानी की आपूर्ति के लिए विधायक फंड से किए गए बोरिंग पर सवाल उठाया। कहा कि बोरिंग के नाम पर लूट हो रही है। इसी वजह से इतनी बोरिंग किए गए, फिर भी पानी नहीं मिल रहा है। प्राक्कलन का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा गया। अजहर इस्लाम ने कहा कि अगर मैं विधायक बना, तो जितने भी बोरिंग का काम हुआ है, सबका जांच कराएंगे। अजहर इस्लाम ने बिजली बिल माफी को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिजली बिल माफी का लाभ अमीरों को मिला है। इस इलाके के गरीब लोगों को बिजली बिल माफी से कोई लाभ नहीं मिला। अजहर इस्लाम ने कहा कि इस इलाके के गरीब उपभोक्ता हर महीने बिल देने के लिए तैयार है। सरकार से बिल माफी नहीं चाहिए, बल्कि चौबीस घंटा बिजली चाहिए। अजहर इस्लाम ने यह भी कहा कि जनता को क्या चाहिए, उन्हें बस पानी, बिजली शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं चाहिए। लेकिन बीस साल में भी यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधि ने कोई काम नहीं किया। अजहर इस्लाम ने कहा कि मैं आप सबों से वादा करता हूं कि जो काम बीस साल में नहीं हुआ, पांच साल में करके दिखाऊंगा। अजहर इस्लाम ने कहा कि सरकार जो भी योजना का लाभ आपको देती है, वह आप ही का पैसा का है। आप अगर नमक भी खरीदते हैं तो उसका टैक्स लगता है और वही टैक्स का पैसा सरकार के पास जमा होता है। जिससे योजना के नाम पर आपको देने की बात करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments