crime reporter
मुर्शिदाबाद। मुर्शिदाबाद जिले में गैर कानूनी धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार अवैध हथियार और नशीली पदार्थों की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। इधर रघुनाथगंज थाना क्षेत्र के उमरपुर में 12वीं राष्ट्रीय राजपथ पर हेरोइन (नशीला पदार्थ) के साथ पुलिस ने मां बेटे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लालगोला के रहने वाले रफी शेख और उसकी मां मनवारा बीवी को 580 ग्राम हेरोइन (नशीला पदार्थ) के साथ गिरफ्तार किया है। मां मनवारा बीवी के पास से 313 ग्राम और उसके बेटे रफी शेख के पास से 267 ग्राम हेरोइन बरामद किया है। दोनों को गिरफ्तार कर जंगीपुर की एक अदालत में पेशी के बाद पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की बात कही गई है। इधर रघुनाथगंज प्रखंड के बीडीओ सुबीर दास ने प्रेस वार्ता आयोजित कर पूरे मामले की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लालगोला के रहने वाले रफी शेख और उसकी मां मनवारा बीवी सिलीगुड़ी से हेरोइन लाकर बस पकड़ कर घर जाने के लिए उमरपुर मोड़ के पास बस स्टैंड में खड़ा है। इस सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और मां बेटे को संदिग्ध हालत में देखा। इसके बाद पहचान होने पर रफी शेख की तलाशी ली गई, तो उसके पास से 267 ग्राम हेरोइन (नशीला पदार्थ) मिला। इसके बाद मां की तलाशी लेने पर 313 ग्राम हेरोइन (नशीला पदार्थ) बरामद हुआ। पुलिस इस मामले में गंभीरता से छानबीन कर रही है। अदालत में पेशी के बाद दोनों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।