Homeपाकुड़ऑटो ई- रिक्शा के पंजीकरण को ले लगेगा कैंप, स्टैंड निर्माण की...
Maqsood Alam
(News Head)

ऑटो ई- रिक्शा के पंजीकरण को ले लगेगा कैंप, स्टैंड निर्माण की मांग को ले डीसी व रेल अधिकारियों से मिलेगा एसोसिएशन

विश्वकर्मा पूजा से पहले ड्रेस कोड में दिखेंगे ऑटो व ई- रिक्शा चालक

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

विज्ञापन

add

पाकुड़। ऑटो ई- रिक्शा ऑनर्स चालक एसोसिएशन की रेलवे स्टेशन परिसर स्थित स्टैंड में बैठक आयोजित हुई। एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाबी राय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सैंकड़ों की संख्या में ऑटो तथा ई- रिक्शा के मालिक एवं चालकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सदर प्रखंड के जानकीनगर, चांचकी, कदमसार, झिकरहाटी, नारायणखोर, चांदपुर, ईलामी, मनीरामपुर आदि गांवों से ऑटो एवं ई- रिक्शा चालक तथा मालिक बैठक में शामिल हुए। आयोजित बैठक में ऑटो एवं ई- रिक्शा चलाने के लिए जरूरी कागजातों को दुरुस्त कराने, यातायात समस्याओं को दूर करने, जाम की समस्या से निजात के लिए स्टैंड का निर्माण कराने, ऑटो एवं ई- रिक्शा चालकों के लिए ड्रेस कोड का पालन करने, प्रशासन के पारित प्रस्तावों पर अमल करते हुए बिना पंजीकरण के अवैध तरीके से ऑटो एवं ई- रिक्शा के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगाने जैसे अहम मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा हुई। एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाबी राय ने कहा कि ऑटो एवं ई- रिक्शा के परिचालन को सुचारू बनाना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। इसके साथ-साथ प्रशासनिक दिशा-निर्देशों पर अमल करना और ट्रैफिक नियमों का शत प्रतिशत पालन करना प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके लिए हर ऑटो और ई- रिक्शा के मालिक या चालक को कागजात दुरुस्त रखना होगा। इसके लिए आगामी 15 सितंबर को रेलवे स्टेशन परिसर स्थित स्टैंड में ही कैंप लगाया जाएगा। कैंप में ही कागजातों को दुरुस्त कराया जाएगा। ताकि चालकों को कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े। उन्होंने बताया कि गत 22 अप्रैल को ही जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी एवं नगर परिषद प्रशासक अमरेंद्र कुमार चौधरी की उपस्थिति में हुई बैठक के प्रस्तावों में पंजीकरण का प्रस्ताव लिया गया था। जिस पर अमल करने पर सहमति जताई गई। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड का भी पालन करने पर सहमति बनी। उन्होंने बताया कि सरकार ने ऑटो चालकों के लिए खाकी और ई-रिक्शा चालकों के लिए नीले रंग का ड्रेस कोड लागू किया है। इसका शत प्रतिशत पालन सभी चालक करेंगे और विश्वकर्मा पूजा तक सभी चालक ड्रेस कोड में दिखेंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाबी राय ने कहा कि बैठक में स्टैंड के अभाव उत्पन्न होने वाली जाम की समस्यायों पर भी गंभीरता से चर्चा की गई। शहर के मालगोदाम रोड पर ओवरब्रिज के नीचे लगने वाली जाम से निजात पाने के लिए रेलवे की खाली जमीन पर स्थायी ऑटो स्टैंड निर्माण पर जोर दिया गया। इसके लिए मंडल रेल प्रबंधक हावड़ा और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हावड़ा से स्टैंड निर्माण की जाएगी। इसी तरह चांदपुर की ओर जाने वाले यात्रियों की परेशानियों को दूर करने के लिए वहां सरकारी जमीन पर ऑटो तथा ई-रिक्शा स्टैंड निर्माण की मांग उपायुक्त से की जाएगी। अध्यक्ष हिसाबी राय ने कहा कि अहम चर्चा 28 सितंबर 2024 को तत्कालीन उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल की अध्यक्षता में पारित प्रस्ताव पर हुई। प्रस्ताव में अवैध (बिना पंजीकरण) ऑटो-ई-रिक्शा परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने और चांदपुर चेकपोस्ट पर रोकथाम की बात कही गई थी। इसी स्थल पर ऑटो-ई-रिक्शा स्टैंड निर्माण का विषय भी उठाया गया था। संगठन ने निर्णय लिया कि इस बार वर्तमान उपायुक्त मनीष कुमार को मांगपत्र सौंपकर चांदपुर बॉर्डर पर स्टैंड निर्माण की मांग दोहराई जाएगी। बैठक में यह भी चर्चा हुई कि उपायुक्त मनीष कुमार ने प्रभार ग्रहण करने के दिन ही चांदपुर बॉर्डर का निरीक्षण किया था और नगर परिषद की ओर से सफाई अभियान भी चलवाया गया था। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। बैठक में संगठन सचिव अनिकेत गोस्वामी, ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन के सचिव राणा शुक्ला, पड़ाव प्रबंधक मोनी कुमार सिंह, सादेकुल आलम, सादेकुल शेख, शब्बीर हुसैन सहित कई पदाधिकारी और दर्जनों चालक तथा मालिक शामिल हुए।

विज्ञापन

polytechnic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments