समाचार चक्र संवाददाता
विज्ञापन

:
विज्ञापन

पाकुड़। जिले के पाकुड़िया पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर अवैध संबंध के शक में में पत्नी के हत्त्यारा पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उपरोक्त जानकारी जिले की पुलिस कप्तान निधि द्विवेदी ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में दी. एसपी ने बताया कि पुलिस को 9 सितंबर 2025 को जानकारी मिली कि तालडीह-गणपूरा गांव में नदी के तांड के तरफ एक अज्ञात महिला का शव पड़ा है. पुलिस ने बारीकी से जांच किया. महिला के शरीर और सर पर चोट के निशान पाए गए थे. जिस पर पुलिस को प्रथम दृष्ट्या लगा कि महिला को हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के लिए फेंक दिया गया है.
मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस….
एसपी निधि द्विवेदी ने बताया की पाकुड़िया थाना द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी के आवेदन पर कांड संख्या 38/25 धारा 103 (1), 238/3 (5) बीएनएस दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया. शव का पोस्टमार्टम कराया गया. महिला अज्ञात के कारण डीएनए जाँच को लेकर चिकित्सक को अनुरोध पत्र किया गया.
एसपी ने बनाया एसआईटी….
पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महेशपुर, थाना प्रभारी पाकुड़िया मनोज कुमार महतो, नागेंद्र कुमार, नीलनाथ सिंह, माहदेव चौधरी एवं पुलिस जवान को शामिल किया गया. जांच के क्रम में कई ग्वाहों एवं उनसे प्राप्त साक्ष्य को कड़ियों से जोड़ा गया तो पाया की मृत महिला के साथ मृत्यु के पूर्व तालडीह-गनपुरा का रहने वाला रतन मैडय्या पिता-स्वर्गीय देबू मैडय्या को देखा गया था. जो पश्चिम बंगाल के बर्धमान में रहकर कबाड़ी चुनने का काम करता था. घटना के बाद से फरार है. अनुसंधान टीम ने पश्चिम बंगाल के बर्धमान सहित विभिन्न स्थानों पर जाकर छानबिन शुरू कर दी. बर्धमान रेल थाना में पहुंचकर उक्त महिला का शिनाख्त कराया गया. उक्त महिला की शिनाख्त मुन्नी हेंब्रम 35 वर्ष पति सुबोल हेंब्रम उर्फ़ लादेन, घोषपाड़ा आदिवासी पट्टी, थाना बर्धमान सदर के रूप में पहचान की गई. जिसका शव को पति ने प्राप्त कर अंतिम संस्कार किया. अनुसंधान के क्रम में रतन मैडय्या के विरुद्ध कई साक्ष्य पुलिस को मिले.
पुलिस ने लखिजोल गांव से रतन मैडय्या को किया गिरफ्तार…
एसपी ने बताया की रतन मैडय्या से पोलीसिया पूछताछ के दौरान कई सनसनीखेज खुलासे किए है. रतन ने बताया की सात आठ महीना पहले मृतिका महिला के सम्पर्क में आया और उनसे प्रेम प्रसंग में आ गई और शादी भी कर ली. उसके बाद दोनों दिल्ली काम करने चली गई. दिल्ली काम करने के दौरान ही रतन को अपनी पत्नी पर किसी अन्य के साथ अवैध संबंध का शक हुआ. इसके बाद दोनों आपस में झगड़ा कर वापस बर्धमान एक सप्ताह पहले लौट आये.बर्धमान से दोनों घटना स्थल यानी तालडीह लौट रहे थे. रास्ते में दोबारा दोनों के बीच अवैध संबंध को लेकर झगड़ा हो गया. रतन ने अपने हाथ में पहने लोहा का काढ़ा सर पर हमला कर दिया जिससे वह जमीन पर गिर गई. रतन ने पैर और हाथ से मारपीट किया और गला दबाकर मार दिया.इसके बाद शव को घसीट कर नदी किनारे फेंक कर फरार हो गया.
पुलिस ने हत्त्या में इस्तेमाल किया गए सामान को बरामद किया…
पुलिस ने रतन को गिरफ्तार कर घटना स्थल पर ले गए जहाँ हत्त्या में इस्तेमाल किया गए लोहा का काढ़ा, मृतिका का चप्पल, एवं टुटा हुआ लाल रंग का बाला को बरामद किया है. पुलिस और भी कई तरीके से अनुसंधान कर रही है.