Homeपाकुड़चेंगाडांगा सीपीएल सीजन में आदिल सीआर 7 ने माही 07 को 1...
Maqsood Alam
(News Head)

चेंगाडांगा सीपीएल सीजन में आदिल सीआर 7 ने माही 07 को 1 विकेट से हराया

समाजसेवी यार मोहम्मद व ओपी प्रभारी सत्येंद्र यादव ने फाइनल मैच का किया उद्घाटन

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़ -पाकुड़ सदर प्रखंड के चेंगाडांगा स्थित क्रिकेट मैदान में फाईव स्टार क्लब की ओर से आयोजित नॉक आउट क्रिकेट का फाईनल रविवार को माही 07 व आदिल सीआर 7 के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ.इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मालपहाड़ी ओपी प्रभारी सत्येंद्र यादव,समाजसेवी यार मोहम्मद,एसआई धनुषधारी रवि,एएसआई विपिन यादव उपस्थित हुए। मौके पर पहुंचे सभी अतिथियों ने बारी बारी से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फीता काटकर फाइनल मैच का शुभारंभ किया।मौके पर पहुंचे सभी अतिथियों को आयोजन समिति के सदस्यों ने मोमेंटो व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस मौके पर समाजसेवी यार मोहम्मद ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बताया कि इस प्रकार के खेल आयोजन से युवाओ को अपनी खेल प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है,आगे चलकर अपने मुकाम हासिल कर खेल जगत में पंहुच कर प्रदेश व देश का नाम रोशन करते है।उंन्होने युवाओं का उत्साह बढ़ाते हुए पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया।साथ ही बताया कि इस क्रिकेट मैदान के विकास के लिए अधिकारी से बात भी करेंगे।वही मालपहाड़ी ओपी प्रभारी सत्येंद्र यादव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी होता है। खिलाड़ी को खेल की भावना से सदैव खेलना चाहिए द्वेष की भावना से नहीं अच्छे खिलाड़ी वही होते हैं जो खेल को अच्छे प्रदर्शन कर अच्छे मुकाम तक पहुंचते है।ओपी प्रभारी यादव ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया। उन्होंने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरुक करते हुए कहा कि अपने कागजात व लाइसेंस साथ में रखें। मोबाइल पर बात करते समय वाहन नहीं चलाएं, नाबालिग को गाड़ी चलाने के लिए नहीं दें।बिना हेलमेट के बाइक चला रहे लोगों को अपना जीवन बचाने के लिए हेलमेट पहनने की हिदायत दी।वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट मैच के आयोजन को लेकर खासकर युवाओं में काफी खुशी की लहर देखी गई।इस क्षेत्र में इस तरह के आयोजन हमेशा किया जाता है ताकि युवाओं में खेल के प्रति रूचि भी हो. पढ़ाई के साथ साथ बच्चों को खेलकूद भी जरूरी है।पिछले 24 दिसंबर को हुई इस क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में कुल 8 टीमों ने भाग लिया।उद्घाटन मैच में माही 07 की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।माही 07 कि टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर  174 रन का लक्ष्य खड़ा किया।वही आदिल सीआर 7 की टीम ने 13 वें ओवर में सभी विकेट  गंवाकर  175 रन बना लिया।आदिल सीआर 7 कि टीम ने इस मैच को 1 विकेट से जीत दर्ज कर ली।यह क्रिकेट मैच मुकाबला काफी रोमांचक रहा।टूर्नामेंट मैच में मैन ऑफ द मैच सचिन को दिया गया।सचिन ने 49 रन की तेज़ तर्रार पारी खेली.वही मैन ऑफ द टूर्नामेंट साइमन को बनाया गया क्योंकि उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया और फाइनल में 37 रनों का योगदान दिया.इस मैच में अंम्पायर कि भूमिका मैनुल खान व रबिउल इस्लाम ने किया। स्कोरर में नासिर अहमद,सेलिम शेख, लाकी शेख व श्यामल थे।मैच का आनंद दर्शक भी खूब उठाते रहे। पुरे टूर्नामेंट के आयोजन में नुरेज्जामान शेख, बिपिन सरदार,जहांगीर आलम,अली अकबर, सेब शेख,फाइनारुल शेख, अरुण चौधरी,सामाद शेख व सुभाष प्रमाणिक व ग्राम विकास समिति के सभी सदस्यों का योगदान अहम रहा। वहीं इस मैच को देखने के लिए हजारों दर्शकों की भीड़ रहीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments