समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। पशुपालन विभाग में कार्यरत एआई कर्मचारियों ने मंगलवार को डीएचओ केके भारती को मांगों का ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने न्यूनतम मजदूरी के आधार पर मानदेय तय करने, साल 2019 से बकाया का भुगतान करने, लंबे समय से विभाग में कार्यरत कर्मियों के लिए नियमावली बनाकर वरीयता सूची जारी करने, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग में रिक्त पदों पर एआई कर्मचारियों को वरीयता एवं योग्यता के आधार पर नियमित करने, वर्तमान मानदेय राशि और प्रोत्साहन राशि समय पर भुगतान के लिए नियम को सरल बनाने की मांग की। इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि वर्तमान सरकार से अपने गठन काल से ही हम लोग जायज मांगों को रखते आ रहे हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रहा है। कर्मचारियों ने कहा कि पशुपालन विभाग में लंबे समय से मामूली तनख्वाह पर काम कर रहे हैं। इमानदारी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। एआई कर्मचारियों के बल पर ही पशुओं की सेवा हो रही है। इस विभाग में चिकित्सकों की कमी रही है। जिसका काम हमारे माध्यम से लिया जा रहा है। इसके बावजूद सरकार हमारी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। इससे पहले भी पत्राचार के माध्यम से, कभी धरना प्रदर्शन के माध्यम से या अन्य माध्यमों से भी सरकार के समक्ष हमने मांगों को रखा। लेकिन अब तक कोई पहल नहीं किया गया। इस कार्यकाल के अंतिम समय में सरकार से हम पुनः अनुरोध करते हैं कि हमारी मांगों पर विचार करें।