समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। आजसू पार्टी के मिलन समारोह में भीड़ की नजर मंच पर साथ बैठे दो दिग्गज पर भी टिकी थी। पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के करीबी रहे अली अकबर उर्फ अली बाबू और महबूल शेख भीड़ की नजरें खींच रहे थे। दोनों ही दिग्गज राजनीति के अनुभवी शख्सियत के रूप में माने जाते हैं। अपने-अपने क्षेत्र में लोगों के बीच दोनों की मजबूत पहचान है। दोनों दिग्गज सफल उद्योगपति या व्यवसाई के तौर पर खास पहचान बनाएं है। दोनों दिग्गजों के बीच समधी का रिश्ता भी है। आयोजित समारोह में पास-पास बैठे दोनों दिग्गजों में अली अकबर उर्फ अली बाबू युवा समाजसेवी अजहर इस्लाम के पिताजी है। वहीं महबूल शेख अजहर इस्लाम के ससुर जी है। बता दें कि अली अकबर लंबे समय से कांग्रेस पार्टी में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के साथ जुड़े रहे। पूर्व मंत्री के करीबी रहे। वहीं महबूल शेख ने भी पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे। आजसू पार्टी के मिलन समारोह में मंच पर दोनों दिग्गजों की मौजूदगी भीड़ में चर्चा का विषय बना रहा। लोगों में चर्चा रहा कि क्षेत्र में दोनों की मजबूत पकड़ है और अजहर इस्लाम की राजनीतिक कैरियर को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।