Homeपाकुड़हंसुआ तलवार से वार कर घायल करने व महिला से छेड़खानी का...
Maqsood Alam
(News Head)

हंसुआ तलवार से वार कर घायल करने व महिला से छेड़खानी का आरोप

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

पाकुड़। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ईलामी गांव में एक व्यक्ति को हंसुआ तलवार से वार कर बुरी तरह घायल कर देने और महिला से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जिसमें पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है।

पुलिस ने थाना कांड संख्या 28/2024 दर्ज कर लिया है। आईपीसी की धारा 290, 323, 324, 307, 379, 504 और 34 के तहत कांड दर्ज कर एएसआई राजेश कुमार राम अनुसंधान में जुट गए हैं। घटना में घायल हाजी मैमूल हक का पुत्र शौकत अली ने घटना की विस्तृत विवरणी के साथ थाना में आवेदन दिया है।

आवेदन में कहा है कि 7 फरवरी की शाम करीब 5:00 बजे ईलामी दक्षिण टोला के खेत में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा जुआ खेला जा रहा था। वहीं दारू पीकर खेत में लगे फसल को नष्ट कर रहा था। इसी बात को लेकर जब मना किया गया तो उल्टे उन्हीं लोगों के द्वारा गाली गलौज किया जाने लगा। इनमें ताहिर शेख (पिता- ताजा शेख), आरा शेख (पिता- अब्दुस समद), अंजार शेख (पिता- समद शेख), मोहमेन शेख (पिता- वहाब शेख) एवं खैरुल शेख (पिता- ताजा शेख( शामिल थे। इन्हीं लोगों के द्वारा फसल को बर्बाद करने से मना करने पर गाली गलौज किए जाने लगा।

आवेदन में शौकत अली ने कहा है कि जब मेरे पिता हाजी मैमूल हक ने झगड़ा करने से मना किया, तो ताहिर शेख, अंजार शेख और आरा शेख तीनों ने उन पर जान मारने की नियत से हंसुआ एवं तलवार से वार कर दिया। जिससे हाजी मैमूल हक के सर पर गंभीर चोट लगने से वहीं पर गिर पड़ा। इसी दौरान उनके जेब से लगभग 5,000 रुपए भी छीन लिया। वहीं शौकत अली ने पत्नी के साथ भी उन लोगों के द्वारा छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments