Homeपाकुड़पाकुड़ के विकास के लिए कांग्रेस की गुलामी से आजाद कराकर दम...
Maqsood Alam
(News Head)

पाकुड़ के विकास के लिए कांग्रेस की गुलामी से आजाद कराकर दम लेंगे- अजहर इस्लाम

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। आजसू पार्टी के मिलन समारोह में आम जनता को संबोधित करते हुए युवा समाजसेवी अजहर इस्लाम ने कहा कि पाकुड़ वासियों ने कांग्रेस पार्टी को बार-बार मौका दिया। कांग्रेस के लिए आप और हम सब ने मिलकर दिन रात काम किया। लेकिन उसका परिणाम क्या मिला। सिर्फ और सिर्फ झूठा आश्वासन के सिवा कुछ भी नहीं मिला। आज भी अस्पताल की हालात बदतर है। चिकित्सकों के अभाव में मरीज दम तोड़ रहे हैं। शिक्षा व्यवस्था की हालात बदहाल हो चुकी है। किसी भी स्कूल चले जाइए, छात्रों को बैठने के लिए जगह नहीं मिल रहा है। पठन-पाठन कराने के लिए शिक्षक नहीं है। बिजली की लचर स्थिति आप सब देख ही रहे हैं। पानी के लिए लोग आपस में ही लड़ रहे हैं। आखिर विकास की बात करने वाले जनप्रतिनिधि के क्षेत्र की हालत के लिए जिम्मेवार कौन है। आप और हम सबको मंथन करने की जरूरत है। अजहर इस्लाम ने कहा कि जब तक पाकुड़ को कांग्रेस की गुलामी से आजाद नहीं करेंगे, तब तक पाकुड़ का विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि एक विधायक या मंत्री के लिए बीस साल का समय बहुत होता है। लेकिन इन बीस सालों में भी पाकुड़ की तस्वीर नहीं बदली। मैं आप सब से वादा करता हूं कि अगर मैं विधायक बना तो जो काम 20 साल में नहीं हुआ, वो 5 साल में करके दिखाएंगे। अजहर इस्लाम ने कहा कि पाकुड़ को कांग्रेस मुक्त बनाना है। कांग्रेस की गुलामी से आजादी दिलानी है। इसके लिए आप सबों से अपील करते हैं कि आने वाले दिनों में समर्थन दीजिए। मैं आपके लिए 24 घंटा उपलब्ध रहूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments