समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। सदर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सीतारामपुर में गुरुवार को विद्यालय प्रबंध समिति का पुनर्गठन किया गया। पुनर्गठन को लेकर मुखिया प्रतिनिधि अतिउर रहमान की मौजूदगी में आमसभा का आयोजन हुआ। जिसमें अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। आयोजित आम सभा की अध्यक्षता अबुल कलाम उर्फ डायमंड ने किया। आमसभा में सर्वसम्मति से बेबीयारा बीवी को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। उपाध्यक्ष असिकुल शेख तथा संयोजिका जरीना बीवी को चुना गया। वहीं सदस्य के रूप में असलम शेख, अनिकूल शेख, तंजीला बीवी, मुरसलिम शेख, वकील शेख, अख्तरुल शेख, विशुरुद्दीन शेख, कुलशन खातून को बनाया गया। पर्यवेक्षक के रूप में बीआरसी कार्यालय में कार्यरत सीआरपी ताईजुद्दीन शेख मौजूद थे। मौके पर प्रधान शिक्षक रफीकुल इस्लाम, बीस सूत्री सदस्य मो. जोहरुल इस्लाम, नजरुल इस्लाम, अब्दुल रहीम, मुरसलीम शेख, इमामुद्दीन शेख, तौफिक आलम आदि मौजूद थे।