ललन झा@समाचार चक्र
अमड़ापाड़ा। प्रखंड के डूमरचीर पंचायत के बड़ा बासको संथाली में डायरिया ने पांव पसारा है। पिछले तीन-चार दिनों के दौरान यहां कुल सैंतालीस मरीज डायरिया की चपेट में आ चुके हैं। तेईस मरीज गांव में ही सघन रूप से चिकित्सारत हैं जबकि चौदह मरीजों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। शेष ठीक हो चुके हैं। सीएचसी प्रभारी डॉ खालिद अहमद ने बताया कि गांव में डायरिया का प्रकोप है किंतु हालात पूर्णतः नियंत्रण में है। बताया कि गत शनिवार को ज्योंही सात व्यक्ति डायरिया के चपेट में आ हॉस्पिटल में भर्ती हुए मैंने गंभीर पहल करते हुए एक मेडिकल टीम का गठन किया। टीम में मेरे अलावे चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार, डॉ नशीम अहमद सहित ड्रेसर , सीएचओ और एएनएम इसामुद्दीन शेख, समय सिंह मीना,ममता सिन्हा और उषा किस्कू शामिल किए गए। सबों को स्थल पर कैम्प करने और अपने कर्तव्य निर्वहन के प्रति हमेशा उपलब्ध रहने का शख्त निर्देश जारी किया गया। बताया कि गांव में अबतक किसी भी डायरिया मरीज की मौत नहीं हुई है। बीडीओ ने स्वयं सोमवार को गांव पहुंच हालात का जायजा लिया । किसी की मौत डायरिया से नहीं हुई है। स्थिति अंडर कंट्रोल है। प्रभारी ने बताया कि जो मरीज सीएचसी में इलाजरत हैं उनकी हालत भी ठीक है। ऑनस्पॉट इलाजरत मरीज भी बेहतर हैं।
प्रदूषित पेयजल सेवन से फैलता है डायरिया
प्रभारी ने बताया कि डायरिया का मुख्य वजह प्रदूषित जल का सेवन है।
एक तो प्रतिकूल मौसम और ऊपर से झरने का गंदा पानी। कहा कि पीएचईडी से संपर्क कर गांव में पेयजल की किल्लत की जानकारी दी गई है। चापानल अथवा अन्य शुद्ध जलस्रोतों को दुरुस्त करने का कार्य युद्ध स्तर पर हो रहा है।
पिछले तीन दिनों के दौरान डायरिया से पीड़ित महिला-पुरुष मरीजों के नाम व उम्र
मुंशी सोरेन,- 30, चरण हेम्ब्रम-30, मुंशी टुडू-20, प्रधान टुडू -55, धोना सोरेन-65, मेरी मूर्मू -22, तालाबीटी मूर्मू-25, पांसुरी टुडू -22, मासी टुडू-30, सुशीला मरांडी-25, श्रीजल मरांडी-22, बाबूराम मरांडी-67, तालामोय हेंब्रम-50, डेतमई सोरेन-35, फूलमनी हेंब्रम-45, सुशील टुडू-11, छोटा नायकी टुडू- 30, शिवधन बासकी-35, मर्शिला हेंब्रम-30, सोनामुनी मूर्मू-30, श्रीमती मरांडी-25, सुशील हेंब्रम-14, मरियम टुडू -20, चांदमुनी हेंब्रम-32, मरांगमोय मरांडी- 22, वीणा हांसदा- 40, चुड़की टुडू- 40, लाल हांसदा- 24, संजली हांसदा-26, सामुएल मरांडी- 03, वकील मरांडी- 32, मयदी हेंब्रम-28, विवेक कुमार भगत- 25, बाहा मरांडी- 26, वेगनेस मरांडी- 29, श्यामलाल मरांडी- 29