समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड में जब से कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी गठबंधन की सरकार बनी है, तब से तुष्टिकरण की राजनीति हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के कई जिलों और कई प्रखंडों में हिंदू अल्पमत में और मुस्लिम बहुमत में आ चुका है और ये मुस्लिम कौन है, बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं। ये बांग्लादेशी घुसपैठिए संथाल परगना के चाहे पाकुड़ हो, साहिबगंज हो, गोड्डा हो, दुमका या जामताड़ा हो, सभी जिले में आर्थिक संसाधन पर कब्जा जमा चुका है। यहां के मूलवासी समाज के रोजगार पर कब्जा जमा लिया है। आदिवासी बहनों के साथ और आदिवासियों की जमीन और जमीर के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। आदिवासी बहनों को भ्रम में रखकर शादी रचाई जाती है और जमीन पर काबिज हो जाते हैं। दीपक प्रकाश ने कहा कि यहां कई ऐसे संगठन काम कर रही है जो देश के खिलाफ है। पहले पीएफआई के नाम से, जिस पर प्रतिबंध लग चुका है और अब नाम बदलकर हर गांव में पहुंच रहा है। यह सिर्फ संथाल परगना की समस्या या झारखंड की समस्या नहीं है, बल्कि पूरी देश की समस्या है। उन्होंने कहा कि यह देश की अस्मिता के लिए खतरा है और सबसे बड़ा खतरा यहां के आदिवासी मूलवासी के लिए हैं। इसके बाद भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बंसी बजा रहे हैं। बता दें कि राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश पुलिस और आदिवासी छात्रों के बीच उत्पन्न विवाद को लेकर गुरुवार को केकेएम कॉलेज के आदिवासी छात्रों से मिलने और गायबथान पाकुड़ पहुंचे थे।उपरोक्त बातें पाकुड़ परिसदन में मीडिया कर्मियों से कही.