Homeपाकुड़चांद भैरव क्लब गोकुलपुर का तीन दिवसीय मैच का शानदार आगाज
Maqsood Alam
(News Head)

चांद भैरव क्लब गोकुलपुर का तीन दिवसीय मैच का शानदार आगाज

उद्घाटन मैच एफसी सोरेन स्टार बद्धुतू महेशपुर और एफसी गाजोल मालदा के बीच

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़-चांद भैरव क्लब गोकुलपुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक महामुकाबला का शुभारंभ किया गया।उद्घाटन मैच एफसी सोरेन स्टार बद्धुतू महेशपुर और एफसी गाजोल मालदा के बीच खेला गया है।महामुकाबला मैच का उद्घाटन बतौर अतिथि जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार,प्रशिक्षु आईएएस कृष्णकांत कनावड़िया,अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजित कुमार बिमल,समाजसेवी लुत्फ़ल हक,राजीव पांडेय,रतन कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह ने बॉल उछालकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।डीएफओ ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक छोटे से शहर में बहुत ही शानदार तरीके से फुटबॉल खेल का महामुकाबला का आयोजन किया जाना अपने आप में काबिल ए तारीफ है।उन्होंने कहा शारीरिक शक्ति बढ़ने और टीम वर्क के साथ ही फुटबॉल खेलने से खिलाडि़यों में आत्‍मविश्‍वास की भी भावना बढ़ती है। फुटबॉल चाहें स्‍कूल में खेला जाए,सोसायटी में या फि‍र बड़े मैदानों में,आपके प्रदर्शन पर जब दर्शक आपको सराहते हैं तो निश्चित ही आत्‍मविश्‍वास बढ़ता ही है। इससे चिंता और अवसाद जैसी मानसिक बीमारियों से भी बचने में मदद मिलती है।एसडीओ हरिवंश पंडित ने कहा कि फुटबॉल खेलने से आत्मविश्वास बढ़ता है।पाकुड़ जैसे छोटे जिले में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी है।जबकि यहां प्रशिक्षण की सुविधा न होते हुए भी शानदार प्रदर्शन किया जाना काबिल ए तारीफ है।उन्होंने कमिटि द्वारा किये जा रहे भव्य कार्यक्रम की भी सराहना की।वहीं समाजसेवी लुत्फल हक ने भी खिलाड़ियों और दर्शकों की सराहना की है।वहीं सदर बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू,नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने फुटबॉल महामुकाबला की सराहना की है।इधर चांद भैरव क्लब के अध्यक्ष एवं पूर्व पाकुड़ प्रखंड प्रमुख राम सिंह टुडू,शहरकोल पंचायत के मुखिया विकास गोंड एवं युवा छात्र नेता मार्क बास्की ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी वार्षिक फुटबॉल महामुकाबला का आयोजन किया गया है। इस टूर्नामेंट का आगाज बेहद ही खूबसूरत तरीके से किया गया है और समापन भी रंगारंग प्रस्तुति के साथ किया जाएगा। फुटबॉल प्रतियोगिता में दर्शकों के मनोरंजन के लिए टॉलीवुड की फेमस अदाकारा श्रवंथी चटर्जी विशेष तौर पर आमंत्रित हैं। प्रतियोगिता का पहला मैच ग्रुप- ए में एफसी सोरेन स्टार बद्धुतू महेशपुर और एफसी गाजोल मालदा (पश्चिम बंगाल) की टीम के बीच शुभारम्भ किया गया है।जबकि दूसरा मैच एफसी इलाहाबाद और होड़ क्लब दुमका,तीसरा मैच जार्जियान यूनाइटेड क्लब कलिंगपोम (पश्चिम बंगाल) और एसटी इलेवन लेक टाउन यंग बेंगाल तथा चौथा मैच बाबा इलेवन स्टार बांकुरा (पश्चिम बंगाल) और एफसी कोल माइंस धनबाद के बीच खेला जाएगा। ग्रुप बी में एफसी पहाड़ी नागिन हिरणपुर और एफसी टाटा स्टील जमशेदपुर,एफसी मुर्मू ब्रदर्स दुमका और एफसी कोलकाता, एफसी मरांडी स्टार आलूबेड़ा अमड़ापाड़ा और एफसी सोहन राजा एकादश रामपुरहाट (पश्चिम बंगाल) तथा वाईएफसी रांची और मॉर्निंग स्टार क्लब कोकराझार (असम) के बीच खेला जाएगा।मौके पर प्रकाश गोंड, मनोज गोंड,जॉन मुर्मू,लखन हेम्ब्रम सहित काफी संख्या में कमिटि के सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments