समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। प्रभु यीशु मसीह के जन्म की खुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस पर्व को लेकर क्रिश्चियन समुदाय में उत्साह का माहौल है। इस अवसर पर स्कूल और कोचिंग सेंटरों में भी क्रिसमस सेलिब्रेशन शुरू हो गया है। क्रिसमस गैदरिंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन चल पड़ा है। इधर सदर प्रखंड के शमशेरा गांव में स्थित एवरेट मिशन में सोमवार की शाम मार्था कम्युनिटी सेंटर के बैनर तले एनुअल डे सह क्रिसमस सेलिब्रेशन में बच्चों ने जमकर मस्ती की। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। जिसमें मार्था कम्युनिटी सेंटर के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। नृत्य और गायन से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में शमशेरा गांव की वार्ड पार्षद पूर्णिमा देवी एवं पूर्व पंचायत सचिव भुवन सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। एवरेट मिशन स्कूल के संचालक अलेक्स सैम ने बताया कि कार्यक्रम में कम्युनिटी सेंटर में ट्यूशन लेने वाले बच्चों ने भाग लिया। यह सभी बच्चें सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं और आर्था कम्युनिटी सेंटर में ट्यूशन पढ़ते हैं। यह गरीब परिवार के बच्चे हैं और उन्हें कम्युनिटी सेंटर में ट्यूशन पढ़ाया जाता है। इन बच्चों को मुख्य अतिथियों के हाथों कंबल का वितरण किया गया। इसके अलावा अन्य सामान भी दिए गए। मौके पर एवरेट मिशन की प्रिंसिपल सुनीता मरांडी आदि मौजूद थे।