अमड़ापाड़ा। लिट्टीपाड़ा के युवा विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने कहा कि चंपाई सोरेन कि कैबिनेट में क्रिश्चियन समुदाय के विधायक को मंत्री पद में शामिल होने का अवसर मिलना चाहिए। विधायक श्री मरांडी सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मीडिया से मुखातिब थे। कहा कि सर्वप्रथम मंत्रिमंडल का विस्तार हो , हम लोग सरकार के साथ हैं और साथ रहेंगे ।सरकार अपना कार्यकाल पूरा करे ,सत्ता पक्ष में जितने भी विधायक हैं सभी मंत्री बनने के दावेदार हैं जो स्वाभाविक है। उन्होंने एक सवाल पर कहा कि सभी समुदाय के लोगो को मंत्री का पद मिला है ,इस बार क्रिश्चियन समुदाय से भी कई विधायक हैं ,उन्हें भी मौका मिलनी चाहिए । चूंकि हमारी भी राजनीतिक पृष्ठभूमि रही है। विधानसभा में कोई जूनियर और सीनियर नहीं होते ।सभी माननीय होते हैं ।सत्ता पक्ष के सभी विधायक दावेदार होते हैं, उन्होंने कहा कि क्रिश्चियन समुदाय से कुछ विधायक हैं, उन्हें भी रिप्रेजेंट करने का अवसर मिलना चाहिए।
Maqsood Alam
(News Head)
(News Head)