Homeपाकुड़सिटी ट्रेनिंग सेंटर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया आयोजन, नृत्य व गीत-संगीत...
Maqsood Alam
(News Head)

सिटी ट्रेनिंग सेंटर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया आयोजन, नृत्य व गीत-संगीत से बांधा समां

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

पाकुड़। शहर के रविंद्र भवन में सिटी ट्रेनिंग सेंटर की ओर से रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। शिक्षक दिवस एवं हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। जिससे मौजूद तमाम अतिथि और दर्शक झूमने को मजबूर हो गए।

विज्ञापन

add

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पाकुड़ के जाने-माने समाजसेवी लुत्फल हक एवं अलग-अलग स्कूलों से पहुंचे शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इससे पूर्व डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। तस्वीर पर सिटी ट्रेनिंग सेंटर के निदेशक हैदर अली एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने पुष्प अर्पित कर नमन किया। इसके बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। अतिथियों ने सिटी ट्रेनिंग सेंटर के प्रयासों की जमकर सराहना की। कंप्यूटर की शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को रोजगार से जोड़ने का जो प्रयास सिटी ट्रेनिंग सेंटर के द्वारा लगातार किया जा रहा है, इसकी विशेष रूप से प्रशंसा हुई।

विज्ञापन

polytechnic

निदेशक हैदर अली ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2017 में मैंने सिटी ट्रेनिंग सेंटर को पाकुड़ में स्थापित किया। उस वक्त मेरे पास साधन की काफी कमी थी, मेरे पास टीम की कमी थी। इसके बाद धीरे-धीरे छात्रों और ट्रेनरों के रूप में जुड़ने लगे। आज जिस मुकाम पर भी सिटी ट्रेनिंग सेंटर पहुंची है, इसका श्रेय सिर्फ और सिर्फ यहां के छात्रों को और ट्रेनरों को जाता है। जिनके बदौलत सिटी ट्रेनिंग सेंटर को पहचान मिली है। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि कंप्यूटर की शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को रोजगार से जोड़ा जाए। इससे छात्र जो सीख रहे हैं और उसका जो उद्देश्य है, वह पूरा होगा।

निदेशक हैदर अली ने कहा कि मुझे लगता है कि पाकुड़ में बेरोजगारी काफी है। इस बेरोजगारी को दूर करने की जिम्मेदारी हमारी भी बनती है। इसी सोच के साथ छात्रों को कंप्यूटर की शिक्षा देकर रोजगार से जोड़ने का प्रयास करता हूं। मेरा अनुशासन पर विशेष ध्यान रहता है। अनुशासन सफलता के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि आपने सिटी ट्रेनिंग सेंटर को यहां तक पहुंचा है, इसके लिए आप सबों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। आने वाले समय में सिटी ट्रेनिंग सेंटर और आगे बढ़े, इसके लिए मैं आप सबों से सहयोग की अपील करता हूं। निश्चित रूप से आपके सहयोग से ही आगे चलकर हम इससे भी बड़ा आयोजन करेंगे।

आयोजित कार्यक्रम में छात्रों ने नृत्य और संगीत से समां बांध दिया। एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर छात्रों के बीच विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें भाग लेने वाले कलाकारों को मार्क्स दिए गए। मार्क्स के आधार पर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी लुत्फल हक ने सफल प्रतिभागियों को अपने हाथों से पुरस्कृत किया। वहीं केक काटने के कार्यक्रम ने आयोजन को और भी खूबसूरत बना दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments