समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय चौधरी एहसान मोईज की अध्यक्षता में प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय राधा कृष्ण, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रफुल्ल कुमार, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अजय कुमार गुड़िया, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कमल प्रकाश, जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ की सचिव शिल्पा मुर्मू की उपस्थिति में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रविवार को कचरा मुक्त भारत स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई। उक्त कार्यक्रम में सभी न्यायिक पदाधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, सभी न्यायालय कर्मी, पीएलवी ने न्यायालय परिसर में साफ-सफाई की। न्यायिक दंडाधिकारी ने इस कार्यक्रम के तहत संदेश देते हुए कहा कि स्वच्छता की मदद से हम अपने शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को स्वच्छ रख सकते हैं। उन्होंने कहा खुद के साथ-साथ घर परिवार और आसपास को साफ सुथरा रखना जरूरी है।
