समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। केकेएम कॉलेज में कार्यरत शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने वेतनमान निर्धारण की मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ ने मंगलवार को प्रभारी प्राचार्य को एक पत्र भी सौंपा। इस संबंध में संघ के सचिव नीरज कुमार ने बताया कि लंबे समय से वेतनमान निर्धारण की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ना तो सातवां वेतनमान के निर्धारण को लेकर गंभीर है और ना ही छठे वेतनमान में महंगाई भत्ता को लेकर गंभीर हैं।इसलिए सभी कर्मचारी एक स्वर में आंदोलन के लिए आवाज बुलंद किया है। आगामी 15 जून को शांतिपूर्ण तरीके से अवकाश में रहते हुए धरना प्रदर्शन करेंगे। अगर 25 जून तक विश्वविद्यालय कोई विचार नहीं करता है तो 5 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ही जिम्मेदार होंगे। मौके पर अध्यक्ष रिकेश कुमार, उपाध्यक्ष शिबू राय, कोषाध्यक्ष बुरु टुडू, गौतम झा उमा देवी एस अंसारी आदि मौजूद थे।