Homeपाकुड़कांग्रेस जिला महासचिव आलोक जय पॉल की आजसू में घर वापसी
Maqsood Alam
(News Head)

कांग्रेस जिला महासचिव आलोक जय पॉल की आजसू में घर वापसी

भावी प्रत्याशी अजहर इस्लाम ने पार्टी का पट्टा पहनाकर किया स्वागत

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव आलोक जय पॉल ने आजसू पार्टी में घर वापसी कर ली है। आजसू पार्टी में लंबे समय तक जुड़े रहे आलोक कांग्रेस में चले गए थे। आजसू में आलोक ने जिलाध्यक्ष के पद पर रहते पार्टी में लंबी सेवा दी थी। इधर दो साल पहले ही आलोक जय पॉल कांग्रेस में चले गए। अब मंगलवार को उनका फिर से आजसू में वापसी हो गई।आजसू पार्टी के पाकुड़ विधानसभा से भावी प्रत्याशी अजहर इस्लाम ने पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया। अजहर इस्लाम ने बताया कि आलोक जय पॉल काफी वर्षों तक आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष रहे हैं। बीच में थोड़ी नाराजगी के कारण कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे। उन्हें कांग्रेस पार्टी का जिला महासचिव बनाया गया था। आलोक जय पॉल एक बार पुनः आजसू पार्टी में शामिल हो गए है। अजहर इस्लाम ने बताया कि आलोक बाबू हमेशा से आजसू पार्टी के सच्चे सिपाही के रूप में कार्य करते रहे है और आगे भी करते रहेंगे। इस्लाम ने बताया कि सुबह का भुला हुआ अगर शाम तक घर वापस आ जाए तो वे भुला हुआ नहीं कहलायेंगे। आलोक जय पॉल से जुड़े जितने भी कांग्रेस के कार्यकर्ता है, सभी रांची में जाकर आजसू सुप्रीमों सुदेश महतो के समक्ष आजसू पार्टी में योगदान करेंगे। उल्लेखनीय है कि 11 अगस्त को ही अजहर इस्लाम आजसू पार्टी में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए थे। उन्हें आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने अपने हाथों से माला पहनाकर पार्टी में शामिल किया था। अजहर इस्लाम आजसू पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी भी शुरू कर चुके है। अजहर इस्लाम यंग आर्मी की तरह लगातर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे है। जगह जगह आमसभा भी कर रहे है। वहीं आजसू में वापसी के बाद आलोक जय पॉल ने कहा कि आजसू पार्टी से मेरा करीबी नाता रहा है। पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो जी मेरे आदर्श रहे हैं। मैं बीच में किसी कारणवश कांग्रेस में चला गया। लेकिन वहां मेरा दिल ही नहीं लगा। आजसू पार्टी में वापसी से आज मैं खुशी महसूस कर रहा हूं। अपने मित्रों के साथ जल्द ही रांची में सुदेश महतो जी से मुलाकात करेंगे और सभी पार्टी में शामिल होंगे। आलोक जय पॉल ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार पाकुड़ विधानसभा में परिवर्तन होगा और इसमें हमारे भाई जैसे अजहर इस्लाम जी का बड़ा रोल होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments