समाचार चक्र संवाददाता
विज्ञापन

पाकुड़ – साहिबगंज जिले के कोटाल पोखर के चौड़ा मोड़ स्थित काजू बागान में मंगलवार को कांग्रेस की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम एवं कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम शामिल हुए। आयोजित सम्मेलन में राहुल गांधी के संभावित पदयात्रा कार्यक्रम को लेकर मंत्री एवं प्रदेश महासचिव ने कार्यकर्ताओं को जानकारी दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह दिखा।कड़ाके की ठंड में भी सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। साहिबगंज और पाकुड़ जिले से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।मंत्री आलमगीर आलम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी कोई साधारण इंसान नहीं है।उन्होंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चलकर संदेश दे दिया है कि देश की जनता के लिए अपना सब कुछ निछावर कर सकते हैं। आलमगीर आलम ने कहा कि राहुल गांधी ने पहली बार भारत जोड़ो अभियान के तहत 4,300 किलोमीटर पैदल चले। इस दौरान हजारों की तादाद में देशवासी उनके साथ जुड़े।महिला,पुरुष, बुजुर्ग, युवा, बच्चों ने भी उन्हें प्यार दिया और देशवासियों ने राहुल गांधी का साथ देकर यह साबित कर दिया कि देशवासी नफरत नहीं मोहब्बत पसंद करते हैं। मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने दूसरी बार पदयात्रा शुरू किया है। गत 14 जनवरी को मणिपुर से 80 किलोमीटर पदयात्रा के साथ भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू किया है। झारखंड में भी राहुल गांधी पदयात्रा करेंगे। अभी असम में है और यहां से सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल से होकर पाकुड़ या साहिबगंज से झारखंड में प्रवेश करेंगे। झारखंड में उनका पदयात्रा आठ दिनों का हो सकता है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का मांग था कि राहुल गांधी का पदयात्रा झारखंड में भी हो। इस मांग पर राहुल गांधी ने आश्वासन दिया था कि 15 स्टेट के साथ झारखंड भी जाएंगे। अभी इसका रूट चार्ट नहीं मिला है। अगले दो-तीन दिनों में रूट चार्ट मिल जाएगा। मंत्री आलमगीर आलम ने कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि राहुल गांधी के पदयात्रा में पाकुड़ और साहिबगंज जिले के कार्यकर्ता सारे रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।मुझे खुशी होती है कि साहिबगंज और पाकुड़ के कार्यकर्ता खुद से जोश और उमंग के साथ पार्टी के हर कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं। मुझे उम्मीद है इस शानो-शौकत को बरकरार रखेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने कभी भी कांग्रेस और आलमगीर आलम को निराश नहीं किया है।मौके पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव उदय लखवानी, पाकुड़ जिला अध्यक्ष बोलाई सरकार, साहेबगंज जिला अध्यक्ष बरकत खान,कांग्रेस नेता अशोक दास,मोहम्मद नासिरउद्दीन,गुलाब रब्बानी, पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष मंसारुल हक,बढ़हरवा प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टूद्दू, शहनावज नासिर,सेमीनुल इस्लाम आदि मौजूद थे.
विज्ञापन


