समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़-शहर के ताजीया चौक स्थित अमोला मार्केट में फेस एंड ब्रास डेंटल क्लिनिक का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉक्टर मंटू कुमार टेकरीवाल ने फीता काटकर किया.सर्वप्रथम डॉक्टर शाहरुख़ अकबर और उनकी पत्नी डॉक्टर सना गौहर ने अतिथियों को बारी बारी से बुके देकर स्वागत किया गया.डॉक्टर शाहरुख़ अकबर ने फेस एंड ब्रास डेंटल क्लिनिक से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया.
उन्होंने बताया की इस क्लिनिक ने दाँत से जुड़े सभी बीमारियों का बारीकी से ईलाज किया जायेगा.क्लिनिक अत्याधुनिक मशीनों से लैस है. वहीं बतौर चीफ गेस्ट सिविल सर्जन डॉक्टर मंटू टेकरीवाल ने डॉक्टर शाहरुख़ के बारे में मंच से सराहना की. उन्होंने कहा संथाल परगना में एकाध ही एमडीएस डिग्री धारक दाँत चिकित्सक होंगे.
उन्होंने कहा सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में दाँत के मरीजों को अब बाहर जाकर ईलाज नहीं कराना पड़ता है.मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक भगत,मुख़्तार हुसैन, मिकाईल फ़िरदौस,मौलाना अंजर कासमी के अलावे काफ़ी संख्या में लोग मौजूद थे