समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। पॉलिटेक्निक कॉलेज में शनिवार को लोकसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर दूसरे चरण का पीठासीन पदाधिकारियों (पीओ) एवं पी टू को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का जायजा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बर्णवाल ने लिया। मौके पर प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार अन्य उपस्थित थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने क्रमवार पॉलिटेक्निक कॉलेज पाकुड़ में आयोजित प्रशिक्षण सत्र का जायजा लिया। प्रशिक्षण में कुल 200 पीठासीन पदाधिकारी एवं 640 पी टू शामिल हुए। उन्होंने पीठासीन पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य में पीठासीन पदाधिकारियों (पीओ) एवं पी टू का काफी अहम रोल है। पीओ को टीम लीडर की तरह कार्य करना होता है। समन्वय बनाकर सभी के साथ (पी वन, पी टू एवं पी थ्री) काम करना है। लोकतंत्र के इस महापर्व में उत्साह के साथ सभी काम करें। डीएलएमटी द्वारा सभी बिंदुओं पर जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण में बताई गई बातों को गंभीरता से लें और उसी के अनुरूप अपने कार्य दायित्व का निष्पादन करें। सभी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पीठासीन पदाधिकारियों के लिए जारी हैंडबुक (मैनुअल) को अच्छी तरह से अध्ययन करें, हैंडबुक में सभी सवालों का उत्तर अंकित है। निर्वाचन में किसी भी कार्य को अपनी मनमर्जी से नहीं किया जाता है। आयोग के दिशा निर्देश का अक्षरशः अनुपालन होता है। इसलिए कहीं कोई चूक नहीं हो। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उनके दायित्वों और जिम्मेदारियों से अवगत कराया। वहीं पीठासीन पदाधिकारियों एवं पी 2 को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा ईलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) वोटर वैरिफिएबल पेपर आडिट ट्रैल (वीवीपैट) का प्रशिक्षण विस्तार से दिया गया। उन्हें कंट्रोल यूनिट (सीयू), बैलेट यूनिट (बीयू), वीवीपैट को कनेक्ट करने एवं संचालन, माक पोल, पेपर सिलिंग आदि की विस्तार से जानकारी दी गई
