फ़ोटो-मंत्री से मिलते समाजसेवी, सोर्स-समाचार चक्र
हिरणपुर। हिरणपुर बाजार स्थित फुटबॉल मैदान में इंडोर स्टेडियम निर्माण की मांग को लेकर मंगलवार को जबरदाहा पंचायत समिति सदस्य बिकास कुमार दास ने पाकुड़ परिसदन में सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें इंडोर स्टेडियम निर्माण की मांग की गई। ज्ञापन में उल्लेख किया है कि हिरणपुर बाजार में एकमात्र आउटडोर स्टेडियम है। जहां स्थानीय बच्चें बिना सरकारी सहयोग के ही खेलने के लिए मजबूर है। वहीं लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में एक भी इंडोर स्टेडियम नहीं है। जिस कारण बैडमिंटन, कैरम, टेबुल टेनिस जैसे इंडोर खेल का बढ़ावा नहीं मिल रहा है। जबकि इंडोर गेम के प्रति स्थानीय लोगों की काफी रुचि है। इस मौके पर समाजसेवी चंदन भगत, बापिन दत्ता आदि मौजूद थे।