समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में हुई गैंगरेप की घटना की पीड़िता से मिलकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अजय कुमार गुड़िया ने बयान दर्ज किया और न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया।उन्होंने पीड़िता को आश्वासन दिया कि न्याय जरुर मिलेगा। प्राधिकार के सचिव अजय कुमार गुड़िया ने प्राधिकार से मिलने वाली सहायता के बारे में भी बताया। अंतरिम मुआवजा के लिए आवेदन भी लिया गया। उन्होंने घटना को लेकर पुनः बारीकी से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से मिलने वाली सुविधा के लिए कार्रवाई चल रही है। प्रशासन के विभाग को पत्र लिखा गया है। पुलिस अधीक्षक से भी पीड़िता की मदद के लिए कार्रवाई को लेकर बात हुई है।