समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह भाजपा नेता बाबूधन मुर्मू ने बुधवार को हिरणपुर प्रखंड के डांगापाड़ा पंचायत के सुगाड़ी गांव का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर हाल-चाल पूछा और उनकी समस्याओं को जाना। पानी, बिजली, सड़क एवं स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित समस्याओं को विशेष रूप से रखा। इस दौरान मौजूद किसानों ने पानी के अभाव में खेती में हो रहे परेशानी को सुनाया। किसानों ने कहा कि खेतों में साल भर फसल उगाने के लिए पानी का जुगाड़ नहीं हो पाता है। जिससे हम किसान साल भर खेती नहीं कर पाते हैं। किसानों ने कहा कि खेतों में अगर डीप बोरिंग किया जाए, तो पानी की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। किसानों ने कहा कि डीप बोरिंग होने से सालों भर खेती कर सकेंगे। इससे किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी। इस दौरान ग्रामीणों ने अबुआ आवास को लेकर भी अपनी बातें रखी। पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू ने वैसे जरूरतमंद परिवारों की जानकारी ली, जो योग्य होते हुए भी आवास योजना से वंचित है। जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि किसानों के डीप बोरिंग की मांग को मैं विभाग के समक्ष रखूंगा। किसानों के सिंचाई की समस्याओं को दूर करने के लिए पहला करूंगा। जिन योग्य परिवारों को आवास का लाभ नहीं मिला है, उन्हें लेकर भी अधिकारी से बात करेंगे। पानी, बिजली एवं स्वास्थ्य संबंधित गांव में व्याप्त समस्याओं को दूर करने का भी पहल करूंगा। इस मौके पर मुखिया पास्टर सोरेन, वार्ड मेंबर सोमियल टुडू, ग्राम प्रधान सुनीराम किस्कू, मोनिका हांसदा, प्राणिका सोम टुडू, नोरेन रविदास, पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश सिंह, महामंत्री राम सेन, कोषाध्यक्ष मनोज साह आदि मौजूद थे।