समाचार चक्र संवाददाता
कोटालपोखर-वरिष्ठ पत्रकार मकसूद आलम सहित कोटालपोखर के समाजसेवी,आरटीआई,धार्मिक कार्यों में जुड़े प्रबुद्ध लोगों के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अमित साह नामक फर्जी आईडी बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में सन्हा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.वहीं उक्त फेसबुक आईडी सहित और भी आवेदन के आधार पर पुलिस फर्जी आईडी संचालकों के डिटेल खंगालना शुरू कर दिया गया है.कोटालपोखर पुलिस सोशल साईट फेसबुक मुख्यालय सहित जिले के वरीय अधिकारीयों को पत्राचार कर रही है.पुलिस यह पता करने के प्रयास में जुटी है की उक्त सोशल साईट कौन चला रहा है.उसका लोकेशन और आईपी डिटेल किया है.जानकारी हो की अमित साह,रफीक अंसारी,राहुल अंसारी,पासवान संतोष, संतोष पासवान सहित एक दर्जन फर्जी फेसबुक आईडी के माध्यम से कोटाल पोखर के समाजसेवी, पत्रकार,आरटीआई सहित प्रबुद्ध नागरिकों के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट किया जाता है और अभद्र टिप्पणी की जाती है.इसी आलोक में वरिष्ठ पत्रकार मकसूद आलम के विरुद्ध भी आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है.मकसूद ने आवेदन पर यह भी लिखा है की ऐसे आसामजिक लोगों से उन्हें और परिवार को खतरा है कभी भी और किसी भी समय कोई बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है.उन्होंने आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी का स्क्रीन शॉट कोटालपोखर थाना को उपलब्ध करा दिया है.इधर इस मामले में थाना प्रभारी ने कहा की पूर्व में भी फर्जी फेसबुक आईडी चलाने वालों के विरुद्ध आवेदन प्राप्त हुए है.किसी भी कीमत पर ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जायेगा.उन्होंने कहा वरीय अधिकारीयों को कार्रवाई हेतु मार्गदर्शन माँगा गया है.टेक्निकल एक्सपर्ट का सहयोग लिया जा रहा है.इधर मकसूद आलम ने कहा कोटालपोखर के आधा दर्जन लोगों ने कोटालपोखर थाना में अलग अलग आवेदन दिए गए है.मै भी मुकदमा दर्ज करा दिया है.कोटालपोखर के पांच से छः आसामजिक किस्म के लोगो द्वारा एक सिंडिकेट बनाया गया है.वे सभी कभी पासिंग गिरोह में शामिल थे.वर्त्तमान में धंधा बंद हो चूका है.जिससे तिलमिला कर मेरा छवि खराब करने के उद्देश्य अलग अलग अलग फर्जी आईडी बनाकर आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा एक सप्ताह के अंदर साइबर थाना पहुंचकर एक और मुकदमा दर्ज कराया जायेगा.वैसे लोगों को अपने स्तर से भी चिन्हित किया जा रहा है.कुछ को चिन्हित किया भी गया है जो कोटालपोखर के है.हर हाल में ऐसे लोगों को जेल भेजनें में कोटालपोखर के लोग सहयोग करेंगे.
शराब और ड्रग्स की नशे की लत ने युवाओं को बनाया साइबर अपराधी….
कोटालपोखर में इन दिनों रेलवे फाटक और हाटपाडा के आपसपास इन दिनों नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है.पूर्व में ऐसे युवक अवैध ढंग से गाड़ी पार कराकर प्रतिदिन एक दो हजार रूपये कमा लिया करते थे.और प्रतिदिन शराब, ड्रग्स और शट्टा का खेल में मस्त रहते थे.
परन्तु वरीय अधिकारीयों की बड़ी कार्रवाई के बाद धंधा चौपट हो चूका है.अब वैसे किस्म के युवा दिन भर फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर किसी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर बदनाम करते रहते है.परन्तु यहाँ के सीधे सादे लोग थाना नहीं जाना चाहते है.इसी का फायदा उठाकर ऐसे लोगों का मनोबल बढ़ रहा है.
गृहमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखा पत्र….
मकसूद आलम ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के विरुद्ध देश के गृहमंत्री अमित शाह और अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश भाई कालावाड़ी को पत्राचार किया है. उन्होंने सभी फर्जी आईडी के स्क्रीन शॉट और लिंक को सीडी में बनाकर भेजा है.और आग्रह किया है की ऐसे लोगों का नाम उजागर हर हाल में किया जाए.ऐसे लोगों को समाज के साथ साथ पत्रकार को भी खतरा है. उनके और परिवार को जान का खतरा है.श्री आलम ने पुरे डिटेल में यहाँ की वस्तु स्थिति को दर्शाया है.